इटली. पीएम मोदी (PM Modi) 4 दिन के विदेश दौरे पर इटली (Italy Visit) पहुंचे। यहां शुक्रवार को राजधानी रोम (Rome) पहुंचे, जहां लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ मोदी का स्वागत किया। पीएम यहां जी 20 समिट (G20 Summit) में हिस्सा लेंगे। इसके बाद स्कॉटलैंड पहुंचेंगे और COP26 क्लाइमेट चेंज समिट में शामिल होंगे। इटली दौरे पर पीएम मोदी वैटिकन सिटी (Vatican City) जाकर पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से भी मुलाकात कर सकते हैं। रोम में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। यहां संस्कृत मंत्र और मोदी- मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत भी की। रोम पहुंचने पर भारतीयों ने पीएम मोदी का शानदार तरीके से किया स्वागत...