गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के लोगों को एक के बाद एक कई सौगातें दे रहे हैं। गुरुवार को जहां उन्होंने सूरत के लोगों को करीब 34 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट का तोहफा दिया वहीं, शुक्रवार को उन्होंने गांधी नगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। गुजरात के लोगों के लिए यह दीपावली का गिफ्ट माना जा रहा है। खुद मोदी ने गांधी नगर रेलवे स्टेशन से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक का सफर किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की और तस्वीरें भी खिंचवाईं। आइए फोटो में देखते हैं इस पूरे इवेंट की एक झलक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
210
वंदे भारत ट्रेन से प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन से कालपुर रेलवे स्टेशन तक की यात्रा भी की। इस बीच उन्होंने अधिकारियों और स्टाफ से बात भी की।
310
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा मेट्रो ट्रेन की सौगात भी दी। उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।
410
उन्होंने मेट्रो ट्रेन में भी सफर किया और अधिकारियों और मेट्रो रेल स्टॉफ से बात की। इस दौरान लोगों ने मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई।
510
प्रधानमंत्री मोदी का इसके बाद थलतेज स्थित दूरदर्शन केंद्र भी जाने का कार्यक्रम है। यहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित भी करना है।
610
वंदे भारत के संचालन से गुजरात के लोगों में खुशी की लहर है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को विमान जेसी सर्विस का एक्सपीरियंस देंगे।
710
अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन यात्रियों को फ्लाइट में सफर करने जैसा अनुभव देगी। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी और आधुनिक उपाय किए गए हैं।
810
अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में आधुनिक सुरक्षा तकनीक के तहत कवच प्रोद्यौगिकी व्यवस्था भी लागू की गई है।
910
कवच प्रोद्यौगिकी व्यवस्था के तहत ट्रेनों के बीच होने वाली टक्कर को रोका जा सकता है। यह तकनीक टक्कर होने से बचाती है।
1010
बता दें कि प्रधानमंत्री का शुक्रवार को गुजरात दूसरे दिन का दौरा था। वे गुरुवार को सूरत में थे, जबकि आखिरी दिन वे अहमदाबाद में थे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News