क्या है WeTransfer? जिसकी मदद से विदेशों में पोर्न फिल्में सेंड करते थे राज कुंद्रा

ट्रेंडिंग डेस्क. पोर्न मूवीज बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था। कहा जा रहा है कि फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर  (WeTransfer) के जरिए उन्हें भेजा गया था। आइए जानते हैं क्या है वी ट्रांसफर? 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2021 11:00 AM IST
15
क्या है WeTransfer? जिसकी मदद से विदेशों में पोर्न फिल्में सेंड करते थे राज कुंद्रा

क्या है WeTransfer?
WeTransfer एक ऑनलाइन सर्विस है। इसके जरिए आप कितनी भी संख्या में लोगों को मुफ्त में 2GB डाटा भेज सकते हैं। इस प्लेटफार्म के साधारण इंटरफेस की मदद से आप सहयोगियों और दोस्तों के साथ बड़ी सरलता और अत्यंत कुशलता के साथ फाइल और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं। यहां तक कि यह रेसिपिएन्ट को एक्सेस और फाइल को डाउनलोड करने के लिए दो-हफ्ते विंडो की सुविधा देता है।

25

कैसे भेजते हैं फाइल
WeTransfer का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। साइट पर जाइए, जिस फाइल को आप भेजना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कीजिए, अपने रेसिपिएन्ट का ई-मेल ऐड्रेस डालें, और Transfer को क्लिक करें। 
 

35

सरकार ने लगा रखा है बैन
भारत सरकार ने 2020 में  फाइल शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer (वी ट्रांसफर) पर बैन लगा दिया गया है। वी ट्रांसफर को बंद करने की वजह नेशनल और पब्लिक इंट्रेस्ट को बताया गया है। यानी देश के हित में यह फैसला लिया है। 

45

नहीं बनाना पड़ता है अकाउंट
वी ट्रांसफर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसे यूज करने के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। फाइल मंगाने वाले को मेल पर फाइलों को लिंक मिलता है। पैसे देकर इस वेबसाइट के जरिए दो जीबी से बड़ी फाइल भी भेजी जा सकती है। 
 

55

 
वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए होती थी डील
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं जिनसे ये खुलासा हो रहा है कि राज ने पोर्न मूवीज बनाने के कारोबार से तगड़ी कमाई की है।  इस ग्रुप पर राज अपने रिश्तेदार और पोर्न मूवी बनाने वाली कंपनी केनरिन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन  से पैसे के लेन-देन और कंटेंट पोस्टिंग के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos