लड़की की उम्र 14 साल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचर को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने कहा कि दोषी एलीसन ने लड़की को परेशान करने के लिए ईमेल भेजा, जिसमें गंदे मैसेज और फोटो हुआ करते थे।
बात अक्टूबर 2019 की है। पीड़िता लड़की ने कोर्ट को बताया कि टीचर ने उसके साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की। वो भी क्लास के अंदर। टीचर ने लड़की के लिए एक सेक्स टॉय भी खरीदा। यहां तक कि उसका खून खींचने और पीने के लिए स्कूल में सिरिंज भी लेकर आया था। हालांकि अधिकारियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया ही टीचर ने कभी सिरिंज से खून लिया या पिया।