Published : Jun 01, 2022, 04:25 PM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 05:38 PM IST
ट्रेंडिंग डेस्क. अयोध्या में राममंदिर निर्माण दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गर्भगृह की पहली शिला रखी। वहीं, दूसरी कश्मीर में आतंकियों के गोली का शिकार हुई हिन्दू टीचर की बॉडी देखकर परिजन विखल पड़े। तो सिंगर केके के निधन की खबर सुनते ही उनके परिजन कोलकत्ता पहुंचे। संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुड़ी कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा का समापन हुआ तो दिल्ली में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया वहीं, फिल्म एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन करते दिखे। आइए फोटो के जरिए हम आपको बताते हैं बुधवार के दिन देश और दुनिया में क्या-क्या हुआ।
कश्मीर में आतंकियों हमले में मारी गई हिंदू कश्मीरी टीचर रजनी बाला के अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिजन, रजनी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
211
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) वाइफ बुधवार को कोलकत्ता एयरपोर्ट पहुंची। बता दें कि की मंगलवार 31 मई 2022 को कोलकाता में केके की मौत हो गई थी।
311
बॉलीवुड सिंगर केके के निधन के बाद उनके परिजन कोलकत्ता एयरपोर्ट पहुंचे। कोलकत्ता एयरपोर्ट से बाहर आते केके के रिलेटिव।
411
इस स्कूल को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आप सोच में पड़ जाएंगे की यह कोई बस है क्या। लेकिन .ह हाइटेक स्कूल है।
511
कांग्रेस द्वारा गुजरात के गांधी आश्रम से शुरू की गई आजादी गौरव यात्रा का समापन नई दिल्ली में हुआ। यात्रा के समापन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कार्यकर्ता।
611
तिरुवनंतपुरम: यहां मनाकौड गवर्नमेंट लोअर प्राइमरी स्कूल में केएसआरटीसी बस के अंदर छात्रों को एक हाई-टेक क्लासरूम में बदल दिया गया।
711
अयोध्या में मंदिर निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले विधिवत पूजा करते उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके साथ अन्य।
811
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर निर्माण के गर्भगृह की पहली आधारसिला रखी। बता दें कि मंदिर के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है।
911
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गर्भगृह की पहली शिला रखी। सीएम योगी के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य भी मौजूद थे।
1011
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर नई दिल्ली में अपनी नई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए पहुंचे।
1111
दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दिल्ली में पानी की कमी के कारण किया गया।