पुलिस रिकॉर्ड में अर्चना एक ब्लैकमेलर है। काला हांडी के लॉजीगढ़ में जन्मी अर्चना का पालन-पोषण उसी जिले के केसिंगा में हुआ, जहां उसकी मां काम कर रही थी। 2015 में जब अर्चना बालिग हो चुकी थी, तब परिवार सहित भुवनेश्वर आ गई और यही से उसने अपने खुराफाती दिमाग को दौड़ाना शुरू किया। पुलिस के अनुसार, अर्चना शुरू में एक निजी सुरक्षा फर्म के लिए काम करती थी। बाद में ब्यूटी पॉर्लर में काम करने लगी। यहां उसकी मुलाकात बालासोर जिले के जगबंधु चंद से हुई। 2018 में उसने जगबंधु से शादी कर ली। अर्चना ने ब्यूटी पॉर्लर को बाद में सेक्स का अड्डा बना दिया और यहां से बड़ा सेक्स रैकेट चलाने लगी। वहीं, जगबंधु ने सेकेंड हैंड कारों की खरीद-बिक्री का शोरूम खोल लिया था। इसके जरिए उसकी राज्य के प्रभावशाली लोगों, राजनेताओं, बिल्डरों और बिजनेसमैन लोगों से अच्छी पहचान हो गई।