बगदाद. इराक के पूर्व राष्ट्रपति (Iraqi President) सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) को 5 नवंबर के दिन फांसी की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट ने 1982 में दुजैल में 148 लोगों की हत्या का दोषी पाया था। फिर वो दिन आया, जब उसे फांसी के फंदे (Hanging Death) पर लटकाया गया। तारीख थी 30 दिसंबर 2006। बकरीद के दिन सद्दान को मौत दी गई। साल 1982 में सद्दाम हुसैन ने उत्तरी इराक के एक गांव दुजैल (Dujail Village) को बर्बाद करने का आदेश दिया था। जिससे 148 लोगों की मौत हो गई। सद्दाम हुसैन 16 जुलाई 1979 से 9 अप्रैल 2003 तक इराक का राष्ट्रपति रहा। इस दौरान उसकी क्रूरता की कई कहानियां सामने आईं। तस्वीरों में देखें, कैसे तबाह हुई एक तानाशाह की सल्तनत...