हाथ में एके 47 लिए महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने फोटो जारी कर बताई पूरी कहानी

सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर कार के बाहर झांकती एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महिला के हाथ में एके- 47 है। पुलिस ने महिला की तस्वीर जारी कर बताया है कि कार को जब्त कर लिया गया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि महिला को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। अभी महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। मामला बार्नवेल्ड और मैककिनोन एवेन्यू इलाके में अवैध स्टंट ड्राइविंग का भी है। तस्वीरों में देखें, पुलिस ने कार को कैसे किया जब्त...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2021 11:57 AM IST
15
हाथ में एके 47 लिए महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने फोटो जारी कर बताई पूरी कहानी

पुलिस ने गाड़ी सहित महिला का फोटो जारी किया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि महिला ने ऐसा क्यों किया। फिलहाल जांच जारी है। 

25

सैन फ्रांसिस्को के पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर ने बताया कि इस घटना की जांच एसएफपीडी स्टंट ड्राइविंग रिस्पांस यूनिट और एसएफपीडी ट्रैफिक कंपनी कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसपर कुछ टिप्पणी की जा सकती है। 
 

35

कैलिफोर्निया में तय स्पीड से तेज गाड़ी चलाने पर 90 दिनों की जेल हो सकती है। इतना ही नहीं, कार को भी जब्त किया जा सकता है।   
 

45

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ओवरस्पीडिंग की गई है तो ये कानून का उल्लंघन है। वहीं लड़की के हाथ में हथियार भी है। अगर ये असली है तो इसपर भी कार्रवाई की जाएगी। कैलिफोर्निया में हथियार रखने पर 3 साल तक की जेल होती है। 
 

55

चीफ बिल स्कॉट के मुताबिक, इस साल शुरू के छह महीनों में कम से कम 119 गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। ये पिछले साल जून तक हुई 58 गोलीबारी से दोगुनी से अधिक है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos