सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर कार के बाहर झांकती एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महिला के हाथ में एके- 47 है। पुलिस ने महिला की तस्वीर जारी कर बताया है कि कार को जब्त कर लिया गया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि महिला को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। अभी महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। मामला बार्नवेल्ड और मैककिनोन एवेन्यू इलाके में अवैध स्टंट ड्राइविंग का भी है। तस्वीरों में देखें, पुलिस ने कार को कैसे किया जब्त...