जन्म के वक्त बच्ची का वजन सिर्फ 481 ग्राम था
द डेली रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जन्म के वक्त बच्ची का वजन सिर्फ 481 ग्राम था। 23 साल की मां चन्ना किर्कवुड ने बताया कि बच्ची 13 हफ्ते पहले ही पैदा हो गई। वह इतनी छोटी थी कि गुड़िया के कपड़े भी फिट नहीं हो रहे थे। बच्ची का नाम लेसी मरे रखा गया, जिसका जन्म 14 जुलाई को हुआ।