स्कॉटलैंड. तय तारीख से पहले बच्चों (Premature Baby) का पैदा हो जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन तय तारीख से एक या दो हफ्ते आगे-पीछे ही ऐसा होता है। सोचिए अगर किसी बच्ची का जन्म सिर्फ 28 हफ्ते में ही हो जाए। यानी 13 हफ्ते पहले। उसकी क्या स्थिति होगी। चौंकिए मत। इसका ताजा उदाहरण भी है। मामला स्कॉटलैंड (Scotland) का है, जहां चन्ना किर्कवुड ने 28 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में ही बच्ची को जन्म दिया। उस वक्त बच्ची की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि उसे छूने से भी डर लगता था। इससे भी ज्यादा दिक्कत की बात ये थी कि उसे गर्म रखने के लिए प्लास्टिक बबल्स का इस्तेमाल करना पड़ा। वह इतनी छोटी थी कि डॉल्स के कपड़े भी फिट नहीं हो रहे थे। जानें बच्ची की प्लास्टिक में क्यों लपेटना पड़ा...?