10 फोटो में देखिए मोदी के स्वागत के लिए सड़क पर आ गए लोग.. नहीं देखा होगा किसी नेता के लिए जनता का ऐसा जुनून

Published : Sep 29, 2022, 06:06 PM IST

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के शहर सूरत में थे। उनके स्वागत के लिए जनता मानों लंबे समय से इंतजार कर रही थी। जिसे जहां जगह मिली, वहां से अपने प्रिय नेता की झलक लेता दिख रहा था। किसी ने अपने सीने पर उनकी तस्वीर वाला टैटू बनवा रखा था, तो कोई पूरे शरीर को भगवा रंग में रंगवाए हुए था। मोदी ने भी सूरत के लोगों को निराश नहीं किया और खुलकर दर्शन दिए। साथ ही, करीब 34 सौ करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का गिफ्ट भी दिया। आइए तस्वीरों में देखते हैं सूरत की जनता द्वारा अपने प्रिय नेता का किया गया भव्य स्वागत। 

PREV
110
10 फोटो में देखिए मोदी के स्वागत के लिए सड़क पर आ गए लोग.. नहीं देखा होगा किसी नेता के लिए जनता का ऐसा जुनून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को गुजरात के शहर सूरत में रोडशो कार्यक्रम था। इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। 

210

प्रधानमंत्री मोदी ने रोडशो के दौरान सूरत के लोगों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सूरत के लोग परिश्रमी होते हैं। 

310

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में करीब 34 सौ करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। 

 

410

उन्होंने कहा कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला है। हिंदुस्तान का कोई राज्य ऐसा नहीं है, जिसके लोग सूरत की धरती पर नहीं रहते हों। 

510

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूरत शहर लोगों की एकजुटता और जनभागीदारी दोनों का बहुत अच्छा उदाहरण है। 

610

उन्होंने कहा कि इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनियाभर में 3-पी यानी पब्लिक, प्राइवेट और पार्टनरशिप की चर्चा होती थी। 

710

मोदी ने कहा कि मैं जानता था कि सूरत 4-पी का जबरदस्त उदाहरण है। इसमें पीपुल, पब्लिक, प्राइवेट और पार्टनरशिप शामिल है। 

810

सूरत के लोग वो दौर नहीं भूल सकते, जब महामारियों को लेकर और आपदाएं आती रही थीं। तब भ्रम भी फैलाया जाता था। 

910

इस दौरान पूरे सूरत शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। जनता भी प्रधानमंत्री के दौरे से खुश दिखी।  

1010

उन्होंने कहा कि व्यापारियों से मैंने एक बात कही थी कि अगर सूरत शहर की ब्रांडिंग को गई तो हर सेक्टर, हर कंपनी की ब्रांडिंग अपने आप हो जाएगी।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories