जबलपुर के मालवीय चौक पर लगता था शरद यादव का जमघट, चाय,पान व मंगौड़े के साथ होती थी राजनीति

Published : Jan 13, 2023, 01:28 PM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 05:12 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) हमारे बीच नहीं रहे पर उनकी राजनीति के अलावा बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके लिए उन्हें याद किया जाएगा। बिहार से चार बार लोक सभा सांसद रहे शरद यादव मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से भी सांसद रहे। बता दें कि शरद यादव का जबलपुर से एक पुराना कनेक्शन रहा, खासतौर पर मालवीय चौक से।      

PREV
16
जबलपुर के मालवीय चौक पर लगता था शरद यादव का जमघट, चाय,पान व मंगौड़े के साथ होती थी राजनीति

उस दौर में जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ रहे शरद यादव छात्र संघ की राजनीति में जमकर सक्रिय थे। 1974 में सेठ गोविंददास की सीट खाली होने के बाद शरद यादव उपचुनाव में जबलपुर से खड़े हुए और 25 साल की उम्र में सांसद बन गए। 

26

ये ऐसा दौर था जब जबलपुर में कोई मालवीय चौक जाने की बात कहता तो ये समझ लिया जाता था कि व्यक्ति शरद यादव से मिलने जा रहा है।

36

इतिहासकार बताते हैं कि उस दौर में मालवीय चौक शरद यादव का ठिया हुआ करता था। इसी चौराहे पर खट्टू सिंधी की दुकान पर वे अक्सर बैठा करते और शहरभर के छात्र नेताओं का यहां जमघट लगा रहता था। सुबह से शाम तक केवल शरद यादव की वजह से यहां भीड़ देखने मिलती थी।

46

चाय, पान से लेकर मंगौड़े तक के वे जमकर शौकन रहे, खासतौर पर मशहूर देवा मंगौड़े वाला उनका पसंदीदा था। आज भी जबलपुर के देवा मंगौड़े सेंटर पर शरद यादव की तस्वीरें देखने मिलती हैं।

56

बता दें कि शरद यादव का जन्म मूलत: होशंगाबाद के सोहागपुर बाबई में हुआ था। इसके बाद वे पढ़ाई के लिए जबलपुर में रहने लगे थे। साइंस कालेज में बीएससी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई शुरू की और यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई। 

66

जबलपुर से शरद यादव ने पीपल कैंडिडेट के रूप में हलधर किसान चिन्ह के साथ चुनाव लड़ा था। ये पहला मौका था जब शरद यादव लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे। इस दौरान वे जेल में बंद थे और जेल में रहते हुए भी चुनाव जीत लिया था।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Recommended Stories