वहीं पति ने अपने बयान में कहा कि उसे नहीं पता कि बच्ची कैसे बिस्तर और उनके हाथ के नीचे आ गई। बेटी की मौत को वे सबसे बुरा सपना मानते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जहां तक याद है रात 2 बजे तक बच्ची को पालने में सुलाया गया था। लेकिन 2 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच उसे बिस्तर पर किसने रखा, ये नहीं पता।