YEAR ENDER 2022: खाने के लिए दी गई बकरी से हो गई टाइगर की दोस्ती, 4 तस्वीरों में जानें ये अजब कहानी

ट्रेंडिंग डेस्क. खूंखार बाघ अपने शिकार को कभी नहीं छोड़ता पर अगर वह शिकार के साथ दोस्ती कर ले और साथ रहने लगे तो क्या कहेंगे? ऐसी ही तस्वीरें एक बाघ और बकरी की दोस्ती की इस साल भी वायरल हुई थीं, जिसमें एक बाघ उस बकरी से दोस्ती कर लेता है जो उसे खाने के लिए दी गई थी। बता दें कि ये मामला साइबेरिया के एक जू में 2017 में सामने आया था, जिसकी कहानी कई बार वायरल हो चुकी है और बाघ के साथ रहने वाली बकरी की अब मौत भी हो चुकी है। आज हम फोटो गैलरी की माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं बाघ-बकरी की दोस्ती की हैरान करने वाली कहानी.... 

देखें फोटोज...

Piyush Singh Rajput | Published : Dec 22, 2022 5:45 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 12:25 PM IST
14
YEAR ENDER 2022: खाने के लिए दी गई बकरी से हो गई टाइगर की दोस्ती, 4 तस्वीरों में जानें ये अजब कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबेरिया के चिड़ियाघर (Zoo) में कई जीवों को रखा जाता है और उनको उनके अनुरूप भोजन दिया जाता है। साइबेरिया में ज्यादा ठंड होने की वजह से बाघ को समय-समय पर पूरा जिंदा बकरा दिया जाता था, जिसे उसके बाड़े में छोड़ते ही वह चट कर जाता था। पर जू कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गए जब बाघ ने एक बकरी को खाया ही नहीं बल्कि उससे दोस्ती कर ली।

24

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया था कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं था। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि जिस बकरी को बाघ पलभर में अपना भोजन बना लेता है, उसने उसे यूं ही छोड़ दिया। बकरी भी गजब निडर थी, बाड़े में घुसकर वह बाघ के सामने बिना डरे खड़ी रही, शायद इस वजह से भी बाघ ने उसपर हमला नहीं किया। जू कर्मचारियों को लगने लगा कि बाघ को फिलहाल भूख नहीं है, भूख लगते ही वह बकरी को खा लेगा पर ऐसा कभी नहीं हुआ।

34

हद तो तब हो गई जब बाघ ने कई दिनों तक बकरी को खाया नहीं बल्कि उससे दोस्ती कर ली। दोनों साथ में ही घूमते नजर आते और तो और ठंड की वजह से बकरी बाघ के लिए बनाए गए केज में सोने लगी और बाघ उस केज के ऊपर आराम फरमाता। जू कर्मचारी तो ये तक मानने लगे थे कि इस बकरी के अंदर किसी बाघिन की आत्मा है। वहीं जानवरों के कुछ जानकारों ने ये तर्क दिया कि बाघ भूख से ज्यादा अकेलेपन से परेशान था, इसलिए उसने बकरी से दोस्ती कर ली।

44

इस तरह ये दोस्ती पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई। आज भी लोग इन तस्वीरों को वायरल करते हुए ये कहानी बताते हैं पर बता दें कि 2019 में इस बकरी की मौत हो गई। साइबेरिया के जू के मुताबिक ठंड में ह्रदय गति रुक जाने की वजह से बकरी की मौत हो गई और बाघ फिर अकेला हो गया। ये घटना कई जानवर प्रेमियों के लिए किसी सदमे की तरह थी।

यह भी देखें : क्या आपने देखी है ऐसी दोस्ती? जब मछलियों को दाना खिलाने लगी बतख

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स और फोटोज के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos