ट्रेंडिंग डेस्क : अक्सर हमने देखा है कि सेना या पुलिस के काफिले में डॉग स्कॉड होता है जो बम या विस्फोटक का पता लगाने में मदद करता हैं। लेकिन क्या आपने कभी ‘रेट स्कॉड’का नाम सुना है, जो डॉग्स की तरह ही काम करता हो। आप सोच रहे होंगे की छोटा सा चूहा कैसे स्निफर का काम कर सकता है ? तो आपको बता दें कि के हम बात कर रहे हैं कि ऐसे ही एक चूहे की जिसने कम्बोडिया (Cambodia) में हजारों लोगों की जान बचाई है और अब तो इस रेट का रिटायरमेंट भी हो गया है। आइए आपको मिलवाते हैं, कम्बोडिया के जांबाज मागावा (Magawa) से...