ऐला का ये पोस्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, 'क्या तुम्हें खुद से बदबू नहीं आती थी?' इस पर ऐला ने जवाब दिया, 'नहीं, मैं जरूरी बॉडी पार्टस को वॉश कर लेती थी।' हालांकि, कई यूजर्स को उनकी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था। कुछ यूजर्स ऐला के पोस्ट पर मजेदार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखने लगे कि एक ही हफ्ते न नहाने के बाद ऐला के पास से ऐसी बदबू आती होगी। सोचिए इन्होंने तो साल 2022 में सिर्फ 37 बार ही नहाया।