COVID वैक्सीन सेंटर बंद, ओलंपिक ट्रायल्स कैंसिल, 81 साल बाद यहां ऐसी जानलेवा गर्मी कि दुकानों से पंखे-AC खत्म

नेशनल वेदर सर्विस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओरेगन और वाशिंगटन के कुछ हिस्सों में रविवार को तापमान सामान्य से 30 डिग्री से अधिक रहा। ओरेगन के पोर्टलैंड में रविवार को तापमान 112 डिग्री था।  लू की वजह से पारा इतना अधिक बढ़ गया कि दुकानों में पोर्टेबल एयर कंडीशनरों और पंखों की मांग तेज हो गई। कई जगहों पर तो एसी-पंखे खत्म हो गए। हॉस्पिटल ने बाहर बने कोरोना वैक्सीन सेंटरों को बंद कर दिया। प्रशासन ने कई शहरों में कूलिंग सिस्टम की व्यवस्था करवाई।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 10:22 AM IST

15
COVID वैक्सीन सेंटर बंद, ओलंपिक ट्रायल्स कैंसिल, 81 साल बाद यहां ऐसी जानलेवा गर्मी कि दुकानों से पंखे-AC खत्म

अधिकारियों ने इसे जानलेवा गर्मी बताया
काउंटी हेल्थ ऑफिसर जेनिफर वाइन ने कहा, यह जानलेवा गर्मी है। गवर्नर केट ब्राउन ने गर्मी बढ़ने से पहले सिनेमाघरों, स्विमिंग पूल और शॉपिंग मॉल के लिए COVID-19 के नियमों में छूट दी। 
 

25

नेशनल वेदर सर्विस का अनुमान है कि ओरेगन और वाशिंगटन राज्य के कुछ हिस्सों में उच्च तापमान सामान्य से 30 डिग्री से अधिक ऊपर रहेगा। गर्मी बढ़ने के पीछे अपर यूएस के नॉर्थवेस्ट और कनाडा पर वायुमंडलीय प्रेशर को जिम्मेदार ठहराया गया है।   
 

35

कई दुकानों पर एसी-पंखों की पड़ी कमी
अच्छी बारिश और कम धूप के लिए मशहूर शहर पोर्टलैंड का तो ये हाल हुआ कि दुकानों पर एसी और पंखों की कमी पड़ गई। बर्फ भी खरीदना मुश्किल था।

45

हालांकि इस दौरान कई रेस्टोरेंट बंद करने पड़े। हेमेकर बार और ग्रिल के मालिक डेव बोर्टेलो ने कहा, डाइनिंग रूम में आराम हो सकता है, लेकिन जो किचन में खाना बना रहा होगा, उसके लिए बहुत ज्यादा दिक्कत है। 
 

55

पोर्टलैंड में दिन का उच्चतम तापमान 112 डिग्री फारेनहाइट (44.5 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गया। एनडब्ल्यूएस के मुताबिक, नेशनल वेदर सर्विस ने 1940 के बाद सबसे गर्म दिन रविवार को देखा। वाशिंगटन के सबसे बड़े शहर सिएटल में पारा 104 डिग्री फारेनहाइट पर पहुंच गया। यहां 2009 के 103 डिग्री था।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos