भुवनेश्वर. बिजनेस करने के लिए पैसा नहीं बल्कि यूनिक आइडिया की जरूरत होती है। इस बात को 41 साल के एक व्यक्ति ने सही साबित कर दिया। नारियल के जिस गोले को कचरा समझकर लोग फेंक देते हैं, उसे ही बटोरकर 41 साल का एक व्यक्ति पैसे कमा रहा है। हम बात कर रहे हैं देवी प्रसाद दास की। उनका काम शुरू होता है नारियल के गोलों को बटोरना। इसके बाद उन गोलो को बटोकर वे उसे साफ कर अपने इस्तेमाल में लाते हैं। नारियल के गोले से कई घरेलू सजावट के सामान बनाते हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, हर दिन मैं ओडिशा में मंदिर से नारियल के गोले इकट्ठा करता हूं। फिर उनका इस्तेमाल सजावटी और उपयोगी वस्तुओं को बनाने में करता हूं। कैसे शुरू किया बिजनेस, कितने तक का सामान बना लेते हैं...