काबुल की पहली महिला महापौर ने कहा कि तालिबान उन्हें और उसके पति को खोजकर मार देगा। 27 साल की जरीफा गफरी ने सोमवार को आई अखबार को बताया, मैं यहां उनके आने का इंतजार कर रही हूं। कोई मेरी या मेरे परिवार की मदद करने वाला नहीं है। मैं बस अपने पति के साथ बैठी हूं। वे आएंगे और मुझे मार डालेंगे।