लाशों पर पैर रखकर भागे लोग, कोई इंजन में बैठ गया तो पहिए पर लटक गया...तालिबान के खौफ की 15 तस्वीरें

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार की सुबह भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग अफगानिस्तान छोड़ भागने के लिए विमानों पर जैसे-तैसे सवार होना चाहते थे। इस बीच खबर आई कि काबुल एयरपोर्ट पर कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मारे गए लोगों को गोली लगी या फिर वे भगदड़ में दबकर मर गए। काबुल एयरपोर्ट पर डर और दहशत की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2021 10:34 AM IST / Updated: Aug 16 2021, 04:40 PM IST

115
लाशों पर पैर रखकर भागे लोग, कोई इंजन में बैठ गया तो पहिए पर लटक गया...तालिबान के खौफ की 15 तस्वीरें

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हमद करजई हवाई अड्डे पर खड़े सैकड़ों लोगों को एयरब्रिज के बाहर चढ़ने की कोशिश करते दिखाया गया है।

215

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग गए। अमेरिकी दूतावास को खाली कर दिया गया है और अमेरिकी ध्वज को नीचे कर दिया गया है।
 

315

तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे काबुल से निकलने के लिए लोग एक के ऊपर एक चढ़े हैं। ये तस्वीर सोमवार सुबह की है। काबुल में लगभग सभी प्रमुख चौकियां सोमवार सुबह तक तालिबान के नियंत्रण में थीं और अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक सलाह जारी कर कहा कि हवाई अड्डे के सिविल साइड को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।  

415

काबुल में एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। वहीं दूसरी तरफ तालिबान अधिकारियों ने कहा कि अगर वे देश में रहने का फैसला करते हैं तो सभी को काबुल हवाई अड्डे से घर लौटने की अनुमति दी जाएगी और वादा किया कि नागरिकों को नुकसान नहीं होगा। तालिबान ने पहले कहा था कि पश्चिमी लोगों को देश छोड़ने की अनुमति दी जाएगी लेकिन अफगानों को जाने से रोक दिया जाएगा।
 

515

रविवार को तालिबान ने राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया। इसके बाद काबुल से निकलने के लिए कुछ यात्री विमान के इंजन के फ्रेम के अंदर बैठकर इंतजार कर रहे थे। फिलहाल, अभी अमेरिकी सैनिक एयरपोर्ट की रखवाली कर रहे हैं। अभी उनका विमानों पर कंट्रोल है। वहीं दूसरी तरफ तालिबान लड़ाकों को काबुल की सड़कों पर गश्त करते देखा गया। 
 

615

काबुल पर कब्जे के बाद रात से ही एयरपोर्ट के बाहर लोग जुटना शुरू हो गए थे। दूसरी तरफ जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि तालिबान से खतरे में पड़े जर्मन नागरिकों और अफगानों को निकालने के लिए अफगानिस्तान में सैनिकों को तैनात किया जाएगा।
 

715

काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ के दौरान 5 यात्रियों की मौत हो गई। तस्वीर तब की ही है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति जो बाइडेन ने  लगभग 5,000 सैनिकों को अमेरिकी कर्मचारियों और अन्य कर्मियों को निकालने में मदद करने का आदेश दिया।
 

815

तालिबान के खौफ से लोग जल्द से जल्द काबुल छोड़ना चाहते हैं। 15 अगस्त को जब तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया, तभी से लोग अपने सामान लेकर एयरपोर्ट की तरफ बढ़ते हुए देखे गए।

915

तालिबान के कब्जे के बाद शहर की स्थिति काफी खराब हो गई है। जहां एयरपोर्ट पर भगदड़ है वहीं सड़कों पर भारी जाम लगा है। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं।
 

1015

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काबुल एयरपोर्ट से निकलने के लिए तीन लोग विमान के पहिए से लटके हुए दिख रहे हैं। फिर वे एक घर की छत पर गिरते हुए दिख रहे हैं। 

1115

राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। ये खबर जैसे ही बाहर आई, लोग समझ गए कि अब उन्हें भी भाग जाना चाहिए। ऐसे में कुछ ही समय में एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। 
 

1215

तस्वीर में साफ दिख रहा है कि लोगों की एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है। वहीं दूसरी तरफ तालिबान लड़ाकों को सोमवार को काबुल की सड़कों पर गश्त करते देखा गया। वे हथियारों के साथ गश्त कर रहे हैं। जिसकी वजह से कोई अफगानी बाहर नहीं निकल रहा है। 
 

1315

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन का कहना है कि उसने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के लिए सभी उड़ानें रोक दी हैं क्योंकि वहां अनिश्चित सुरक्षा की स्थिति है। वहीं दूसरी तरफ काबुल एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा बल तैनात है।

1415

तालिबान के कब्जे के बाद मौलाना हेबतुल्ला अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada) को अफगानिस्तान का नया लीडर बनाया गया है। ये कंधार का रहने वाला है। हेबतुल्ला (Hibatullah Akhundzada) वह शख्स है जिसने तालिबान के अधिकांश फतवे जारी किए। ये तालिबान के इस्लामी अदालतों का प्रमुख रहा है। माना जाता है कि कई तालिबान नेताओं के विरोध के बाद भी अखुंदजादा अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान देश में रहा। वह मई 2016 में अख्तर मंसूर के ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद आतंकवादी समूह का नेता बन गया। तालिबान ने अखुंदजादा को अमीर-अल-मोमिनीन यानी वफादारों का कमांडर की उपाधि भी दी। पत्थर से मारकर हत्या करने से लेकर महिला पर सख्ती से जुड़े कई फतवे इसी ने जारी किए हैं।

1515

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान शहरों में सड़कों पर अपने सफेद झंडे लगाकर जश्न मना रहा है। जहां-जहां तालिबान ने कब्जा किया है वहां ये सफेद झंडे दिख रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos