सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रही दो मंज़िला इमारत सिर्फ़ दो फ़ीट चौड़ी है! लोग हैरान हैं कि इसमें लोग कैसे रहते होंगे?

घर मतलब जहाँ परिवार के सभी सदस्य आराम और शांति से रह सकें। घर कैसा हो, ये हर किसी की सोच और आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है। लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया। इमारत को देखकर लोग सोच में पड़ गए और अपनी-अपनी समझ के हिसाब से जवाब देने लगे। लोगों को हैरानी इस बात की थी कि दो मंज़िला इमारत सिर्फ़ दो फ़ीट चौड़ी थी। 

पहली नज़र में ये एक दीवार लगती है, लेकिन गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें AC और खिड़कियाँ भी हैं। लोग हैरान हैं कि ये इमारत कैसे बनी और इसमें लोग कैसे रहते होंगे? एक तरफ़ से देखने पर ये बेहद संकरी है, जबकि दूसरी तरफ़ खिड़कियाँ और वेंटिलेशन दिखाई देता है। एक तरफ़ इसकी चौड़ाई 2 से 3 फ़ीट है, जबकि दूसरी तरफ़ 10 से 20 फ़ीट। 

View post on Instagram
 

 

'अपने सिविल इंजीनियर दोस्त को टैग करें' लिखकर 'नम्मा पोंडी' नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने ये वीडियो शेयर किया। वीडियो ने तुरंत लोगों का ध्यान खींचा। कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए। किसी ने लिखा 'दुनिया का आठवाँ अजूबा', तो किसी ने लिखा 'इस इमारत को कुपोषण है'। कई लोगों ने पूछा कि क्या ये इमारत असली है या सेट? इमारत कहाँ की है, ये साफ़ नहीं है।