टेनेसी में टाइटैनिक म्यूजियम में एक आइसबर्ग वॉल गिरने से तीन विजिटर्स बुरी तरह से घायल हो गए। उन्होंने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी ये नहीं पता चला है कि उन्हें कितनी चोट लगी है। नॉक्सविले के पास पीजन फोर्ज म्यूजियम में हुई इस घटना के बाद संग्रहालय को बंद कर दिया गया है। देखें म्यूजियम के अंदर की तस्वीरें...