भूत-प्रेत या भटकती आत्मा असल में होते हैं या नहीं यह सवाल हमेशा उलझाने वाला रहा है, मगर ऐसे तमाम किस्से हमारी जिंदगी में अक्सर सुनाई पड़ते हैं, जिससे लोग इनके अस्तित्व को सही मान लेते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस भय का अनुभव कर चुके होते हैं और इसे दूसरों से भी शेयर करते हैं। इस तरह यह सिलसिला चलता रहता है। आज हम आपको भारत की दस ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे, जिसे कहानियों और किस्सों में भूत-प्रेत का निवास कहा जाता है या सीधे तौर पर लोग यहां अकेले जाने से खौफ खाते हैं।