Tourism Special : विदेशी पर्यटकों से देश को होता है इतने लाख करोड़ का फायदा, पर्यटन को बढ़ावा देना इसलिए जरूरी

ट्रेंडिंग डेस्क. भारत की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का जबर्दस्त योगदान रहा है। खासातौर पर विदेशी पर्यटकों से भारत को अच्छा खासा लाभ होता रहा है। कोरोना के बाद भले ही स्थितियां कुछ बिगड़ी हों पर अब टूरिज्म इंडस्ट्री से फिरसे उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि वे अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दे। 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाएगा इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं टूरिज्म स्पेशल सीरीज (Tourism Special Series) जिसमें आप जानेंगे भारत के पर्यटन से जुड़े रोचक तथ्य, घूमने लायक नई जगहें और बहुत कुछ। 

आगे 6 स्लाइड्स में जानें पर्यटन से जुड़े 6 रोचक तथ्य...

Piyush Singh Rajput | / Updated: Jan 18 2023, 09:00 AM IST
16
Tourism Special : विदेशी पर्यटकों से देश को होता है इतने लाख करोड़ का फायदा, पर्यटन को बढ़ावा देना इसलिए जरूरी

वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में पर्यटन से भारत की जीडीपी को 13.8 लाख करोड़ रु का फायदा हुआ, जो देश की जीडीपी को 5.8 प्रतिशत है। इतना ही नहीं, पर्यटन ने पिछले साल लगभग 3 करोड़ 20 लाख लोगों के रोजगार में किसी न किसी तरह की मदद की।

26

भले ही आंकड़े कोविड काल से पहले के आंकड़ों से कुछ कम हों पर पर्यटन के महत्व और देश को इससे होने वाले फायदे को कभी नजरअंदाज नहीं जा सकता। पर्यटन में सबसे बड़ा योगदान विदेशी पर्यटकों का भी रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल एक विदेशी पर्यटक से भारत को लगभग 2 लाख रु की कमाई होती है। ऐसे में अगर साल में औसत एक करोड़ विदेशी पर्यटक देश में घूमने आते हैं, तो इससे जीडीपी का कितना फायदा होगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।

36

विदेशी पर्यटकों के भारत आकर यहां की ट्रेवल डेस्टिनेशन घूमने से जीडीपी को जबर्दस्त बूस्ट मिलता है। पर्यटन की वजह से होटल बिजनेस, ट्रेवल, फूड आदि सेक्टर को इससे लाभ होता है साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी मिलता है।

46

पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक, भारत आने वाले 1 विदेशी पर्यटक से सरकार लगभग 2 लाख रु तक कमा लेती है। ऐसे में आंकड़ों की नजर में देखें तो 2019 में भारत में 1.09 करोड़ विदेशी पर्यटकों से सरकार 2.11 लाख करोड़ रु की कमाई की, 2020 में 27.44 लाख विदेशी पर्यटकों से 50,136 करोड़ रु की कमाई की। वहीं कोरोनाकाल के दौरान और उसके बाद भी इस सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान भी हुआ।

56

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ट्रेवल एंड टूरिज्म रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन के मामले में भारत दुनिया के 117 देशों में से 54 नंबर पर आता है। वहीं प्राइज कॉम्पिटीशन (मूल्य प्रतिस्पर्धा) के मामले में दुनिया के 140 देशों में से ़13वें नंबर पर भारत है। इससे यह साफ होता है कि विदेशी पर्यटक घूमने-फिरने के लिए भारत को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि ये उनकी जेब पर हल्का भी पड़ता है।

66

कोविड काल से पर्यटन के क्षेत्र में हुए भारी नुकसान को पूरा करने के लिए पर्यटन मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। भारत सरकार पर्यटन के महत्व को पहले से ही जानती है और उसे आगे ले जाने की दिशा में अग्रसर है। उम्मीद की जा रही है कि 2023 में अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत में पर्यटन के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos