आग का गोला बन गया विमान: जैसे ही जमीन पर पहुंचा धू-धू कर जलने लगा, छोटी सी चूक से बड़ा हादसा

Published : Oct 01, 2021, 09:52 AM ISTUpdated : Oct 01, 2021, 10:28 AM IST

न्यूयॉर्क. आप जिस विमान में सवार हों, लैंडिंग के वक्त उससे आग लग जाए तो सोचिए आप की क्या हालत होगी। ईस्ट मिडलैंड्स एयरपोर्ट पर एक विमान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। यहां अच्छी बात ये रही कि विमान यात्रियों का नहीं बल्कि कार्गो था। यानी इसमें यात्री मौजूद नहीं थे बल्कि सामान रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, उसके पहियों और इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। एयरपोर्ट पर मौजूद लोग ये देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में फायरब्रिगेड की टीम पहुंची। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि इसमें किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त आग कैसे लगी....?  

PREV
16
आग का गोला बन गया विमान: जैसे ही जमीन पर पहुंचा धू-धू कर जलने लगा, छोटी सी चूक से बड़ा हादसा

विमान जर्मनी के लीपजिग से उड़ा था। यूके के एयरपोर्ट पर लैंड करना था। लेकिन लैंडिंग ठीक से नहीं हो सकी। विमान में आग लगने के वीडियो और फोटो भी सामने आया है, जिसके मुताबिक, प्लेन के राइट साइड में आग की लपटे दिख रही हैं। 

26

एक चश्मदीद ने बताया कि प्लेन के इंजन में कुछ चला गया था जिसकी वजह से आग लगी। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि प्लेन के इंजन में किसी पक्षी के चले जाने के वजह से ऐसा हादसा हुआ होगा।    
 

36

इस हफ्ते हुई एक घटना की वजह से इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। टेकऑफ के दौरान एक प्लेन क्रैश कर गया था, जिसमें हादसे में दो यात्री और पायलट घायल हो गए थे, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।

46

प्लेन क्रैश होने की घटना के बाद से ही टीसाइड एयरपोर्ट को शनिवार सुबह 9.30 बजे के बाद अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था।

56

प्लेन क्रैश में पायलट और दो यात्रियों को गंभीर रूप से घायल होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। एक की हालत ज्यादा खराब थी तो उसे एंबुलेंस के जरिए भर्ती कराया गया। 

66

काउंटी डरहम और डार्लिंगटन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के जनरल मैनेजर रॉब चेरी ने कहा कि विमान ने उड़ान भरी थी और फिर बहुत जल्दी वापस आ गया। घटना स्थल पर मौजूद कमांडर चेरी ने कहा, अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं कि घटना कैसे हुई होगी।  

नोट- न्यूज के साथ लगाई गई सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं

ये भी पढ़ें

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

Recommended Stories