ट्रेंडिंग डेस्क : रूस और यूक्रेन (Ukraine Crisis) के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका ने दावा किया है कि यूक्रेन पर कभी भी हमला हो सकता है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भी अपनी सुरक्षा परिषद की एक अनिर्धारित बैठक बुलाई। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस गंभीर मुद्दे के बीच आज हम आपको दिखाते हैं, रूस के राष्ट्रपति का वो सीक्रेट महल जिसे लेकर वो हमेशा चर्चा में रहे है और उनकी लाइफस्टाइल...
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 'सीक्रेट महल' जेलेंजिक शहर में ब्लैक सी यानी काला सागर के पास स्थित है। बताया जाता है कि ये महल 170 एकड़ में फैला हुआ है।
29
इस आलीशान सीक्रेट हाउस की कीमत डेढ़ बिलियन डॉलर (करीब 1000 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा है। इस घर का एक वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक आलीशान मेंशन, दो हेलीपैड, एक मूर्तियों से सजा हुआ विशाल गार्डनऔर भी बहुत नजर आता है।
39
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुतिन के इस महल में 11 बेडरूम, दो हैलीपेड, कैसीनो, प्राइवेट बार, थियेटर, पोल डांस बार समेत कई लग्जरी सुविधाएं हैं। यहां 260 फीट लंबा फुट ब्रिज भी है।
49
हालांकि, इस सीक्रेट हाउस को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं। पुतिन के अधिकारियों ने कहा था कि इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है। लेकिन ये नहीं कहा गया कि इतनी लंबी-चौड़ी प्रॉपर्टी आखिर किसकी है।
59
रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2010 में रूसी बिजनेसमैन Sergei Kolesnikov ने तत्कालीन राष्ट्रपति मेदवेदेव को एक पत्र लिखा था और दावा किया था कि ये महल पुतिन का है, जिसे उनके किसी मित्र ने बनाया था।
69
साउथ रूस के समुद्र तट किनारे बना ये महल नो-फ्लाई जोन में आता है। इतना ही नहीं इस पैलेस तक पहुंचने के लिए कोई रोड ट्रांसपोर्ट भी नहीं है ना ही कोई समुद्र से यहां आ सकता है। यानी की जिसकी ये प्रॉपर्टी है सिर्फ वही यहां पर आ सकता है।
79
इतना ही नहीं व्लादमीर पुतिन के पास 58 एयरक्राफ्ट, 4 याट् और कई आलीशान चीजें हैं। बताया जाता है कि पुतिन के पास रूस के अलावा मास्को, यूरोप, फिनलैंड में 20 से अधिक शानदार पैलेस हैं।
पुतिन को रूस का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है। उन्हें लक्जरी गाड़ियों का भी बहुत शौक है। उनके पास मर्सडीज बेंज S-क्लास स्ट्रेच ल्यूमोजिन, मर्सडीज E-क्लास, S-क्लास मॉडल्स, बीएमडब्लू 5-सीरीज, वॉल्क्सवैगन समेत दुनियाभर की 700 लक्जरी कारें हैं।
99
व्लादमीर पुतिन की लक्जरी लाइफस्टाइल उनकी घड़ियों से भी झलकती है। इंटरनेट में मौजूद जानकारी के अनुसार उनके पास 11 कीमती घड़ियों का कलेक्शन है, जिसकी कीमत करीब 4.2 करोड़ रुपए है। उनकी मगरमच्छ की खाल से बनी पट्टे वाली घड़ी की कीमत ही 3 लाख डॉलर है।