जब 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा का खून पीने सिरिंज लेकर स्कूल पहुंच गया था टीचर, पढ़ें एक दरिंदे गुरू की कहानी

Published : Jul 16, 2021, 06:33 PM ISTUpdated : Jul 16, 2021, 06:53 PM IST

आप अपने बच्चों को जहां पढ़ने के लिए भेजते हैं, पता चले कि वहां एक ऐसा टीचर है, जो बच्चों का खून पीता है तो आपकी क्या हालत होगी? ये सोचने में अजीब लग सकता है, लेकिन अमेरिका में टेक्सास में स्कूल की एक लड़की का खून पीने के आरोप में एक टीचर को जेल भेज दिया गया। आरोप था कि टीचर 8वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की का खून पीने के लिए स्कूल में सिरिंज लेकर आया था। जानें दरिंदे टीचर ने लड़की को कैसे परेशान किया...?

PREV
13
जब 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा का खून पीने सिरिंज लेकर स्कूल पहुंच गया था टीचर, पढ़ें एक दरिंदे गुरू की कहानी

आरोपी का नाम मार्क एलिसन है। मामला टेक्सास के रॉकवाल में कैन मिडिल स्कूल का है। वह आठवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की को गंदे मैसेज और तस्वीरें भेजा करता था। हद तो तब हो गई, जब एक दिन वह लड़की का खून पीने के लिए सिरिंज लेकर पहुंच गया।  

23

लड़की की उम्र 14 साल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचर को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने कहा कि दोषी एलीसन ने लड़की को परेशान करने के लिए ईमेल भेजा, जिसमें गंदे मैसेज और फोटो हुआ करते थे।

बात अक्टूबर 2019 की है। पीड़िता लड़की ने कोर्ट को बताया कि टीचर ने उसके साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की। वो भी क्लास के अंदर। टीचर ने लड़की के लिए एक सेक्स टॉय भी खरीदा। यहां तक कि उसका खून खींचने और पीने के लिए स्कूल में सिरिंज भी लेकर आया था। हालांकि अधिकारियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया ही टीचर ने कभी सिरिंज से खून लिया या पिया। 

33

एलीसन ने अपना अपराध मान लिया। रॉकवॉल काउंटी के सहायक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जस्टिन अलमांड ने कहा, एलिसन ने एक टीचर के रूप में अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है। लड़की ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा करके बहुत साहस दिखाया। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories