कोरोना महामारी में वैक्सीन लगवाने को लेकर लगातार अपील की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इस बीच वर्जीनिया के एक शख्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 11 मिनट के वीडियो में वह शख्स लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है। वीडियो की खासियत ये है कि अपील करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उसने खुद कहा कि उसने वैक्सीन न लगवाकर बहुत बड़ी गलती की। तस्वीरों के जरिए देखिए वैक्सीन लगवाने का मैसेज..