एक एक सांस के लिए लड़ रहा हूं, वैक्सीन न लगवाकर बड़ी गलती की, अब पछता रहा...ऐसा है कोविड मरीज का खास मैसेज

कोरोना महामारी में वैक्सीन लगवाने को लेकर लगातार अपील की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इस बीच वर्जीनिया के एक शख्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 11 मिनट के वीडियो में वह शख्स लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है। वीडियो की खासियत ये है कि अपील करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उसने खुद कहा कि उसने वैक्सीन न लगवाकर बहुत बड़ी गलती की। तस्वीरों के जरिए देखिए वैक्सीन लगवाने का मैसेज.. 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2021 9:55 AM IST / Updated: Aug 06 2021, 03:28 PM IST
16
एक एक सांस के लिए लड़ रहा हूं, वैक्सीन न लगवाकर बड़ी गलती की, अब पछता रहा...ऐसा है कोविड मरीज का खास मैसेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 43 साल के ट्रैविस कैंपबेल एक हफ्ते से हॉस्पिटल में हैं। उनकी पत्नी और दो बच्चे भी बीमार हैं। कैंपबेल को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है।
 

26

कैंपबेल को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, ऐसे में उन्हें कई मशीनों का सपोर्ट लगाया गया है। इस बीच उन्होंने एक वीडियो शूट कर लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। 
 

36

ट्रैविस ने वीडियो के जरिए कहा, मैंने इसे पूरी रात लगाकर बनाया है। उन्होंने 11 मिनट के वीडियो में कहा कि हर एक सांस के लिए लड़ना पड़ रहा है। अगर मेरे पास एक या दो दिन बचे हैं तो मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना चाहता हूं, ताकि लोगों को वास्तविक सच्चाई का पता चले। 
 

46

ट्रैविस की पत्नी केली कैंपबेल को डर है कि उनके पति को जल्द ही वेंटिलेटर पर रखा जा सकता है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
 

56

पत्नी केली ने एबीसी न्यूज को बताया कि वह और उनके पति वैक्सीन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अभी तक शॉट्स लेने के लिए तैयार नहीं हुए थे। हम वैक्सीन को टालते रहे।  
 

66

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्जीनिया में 98 प्रतिशत से अधिक कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले वे लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। ट्रैविस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, यह आपके परिवार की सुरक्षा करने का समय है। दूसरी लहर आ रही है और पहले से ज्यादा मजबूत होने वाली है। जब मैं अपने बच्चों को खांसी सुनता हूं तो बहुत पछताता हूं। मुझे एहसास होता है कि मैं इसे रोक सकता था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos