ट्रेंडिंग डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। रेपिड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी लोगों में ये संक्रमण पाया जा रहा है। ऐसे में इसकी टेस्टिंग को लेकर कई तरह के सवाल उठाएं जा रहे हैं। इस बीच सिंगापुर सरकार ने एक नए टेस्ट को मंजूरी दे दी है। जिससे सिर्फ 60 सेकेंड में कोरोना का रिजल्ट मिल जाएगा। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) की एक स्पिन-ऑफ कंपनी ने ब्रीथोनिक्स (Breathonix) नाम की इस डिवाइस का निर्माण किया है, जो कोविड 19 का पता लगाने में मददगार साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं, इस टेस्ट के बारे में...