एक मलयालम टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान आयशा सुल्ताना ने कथित तौर पर कहा, लक्षद्वीप में कोविड-19 का एक भी केस नहीं था। लेकिन अब रोजोना 100 केस आ रहे हैं। क्या केंद्र ने बायो वेपन चलाया है। मैं ये साफ तौर पर कह सकती हूं कि केंद्र सरकार ने बायो वेपन के तौर पर तैनाती की है।