आखिर कोविड-19 का इलाज क्यों है इतना चुनौतीपूर्ण? यहां जानें इसके पीछे की वजह

हेल्थ वर्कर्स फ्रंट पर आकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4.03 लाख नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। भारत में रविवार तक सामने आए आंकड़े 37 लाख से ज्यादा पहुंच गए हैं और 2 लाख से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना से देश की स्थिति ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि जो लोग कोविड पॉजिटिव आ रहे हैं उनका इलाज काफी चुनौतिपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में आइए इसके पीछे की वजह के बारे में बता रहे हैं आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: May 10 2021, 10:00 AM IST
15
आखिर कोविड-19 का इलाज क्यों है इतना चुनौतीपूर्ण? यहां जानें इसके पीछे की वजह

क्यों है कोविड-19 का इलाज चुनौतिपूर्ण?

ट्रिनिटी कॉलेज डुबलिन के द्वारा रिसर्च में कोविड-19 का इलाज चुनौतिपूर्ण बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में इसके पीछे की वजह के बारे में कहा गया कि निचला और ऊपरी दोनों सांस लेने वाला रास्ता वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। जब वायरस सांस लेने के ऊपरी हिस्से को वायरस जकड़ लेता है तो इसमें ठंड जैसे लक्षण देखने के लिए मिलते हैं। 
 

25

सांस लेने के निचले हिस्से में ज्यादा खतरा है

वहीं, निचला हिस्सा में forms of severe acute respiratory syndrome (SARS) and acute respiratory distress syndrome (ARDS) जैसे खतरनाक परिणाम देखे जा सकते हैं।

35

ये भी है स्वास्थ्य समस्याओं के पीछे की वजह

इसके अलावा रक्त के थक्कों, असामान्य इम्यून प्रतिक्रिया और मल्टी ऑर्गन इंप्लीकेशन जैसी समस्याएं भी देखी जा रही हैं। यह संक्रमित होने और ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं के पीछे की वजह हैं।

45

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? 

ट्रिनिटी कॉलेज डुबलिन के स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक लेखक मार्टिन ने कहा कि 'severe acute respiratory syndrome coronavirus two (SARS-CoV-2) कोविड-19 का कारण है। ये 1918 में आया स्पेनिश फ्लू पेनडेमिक की तरह है। इस दौरान भी लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई थी।'

55

हमें कोविड-19 से सावधान रहने की जरूरत है-एक्सपर्ट्स 

कोविड-19 की खुद की पहचान है। ये औरों से अलग है। ऐसे में हमें इससे सावधान रहने और समय पर उपचार करवाने की जरूरत है। हमें उपचार भरोसे ही नहीं रहना है बल्कि कोरोना पॉजिटिव केस से मिलने वाली सीख पर भी अम्ल करने की जरूरत है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos