1 समोसा बना प्रेमी की मौत का कारण, खाने से किया मना तो गर्लफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

Published : May 05, 2021, 08:09 AM ISTUpdated : May 05, 2021, 08:13 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क: अक्सर हमने देखा है कि जहां प्यार होता है, वहां छोटे-मोटे झगड़े भी होते हैं। इससे प्रेमी-प्रेमिका का प्यार और बढ़ता है। लेकिन ब्राजील (Brazil) में गर्लफ्रेंड के साथ एक छोटा सा झगड़ा बॉयफ्रेंड को इतना महंगा पड़ा की उसे अपनी जान से हाथ गवांना पड़ा। जी हां, ब्राजील में रहने वाली निकोल मारिया फेरेरा दा कोस्टा (Nicole Maria Ferreira da Costa) ने एक समोसे के पीछे अपने आशिक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद उसे पुलिस मे गिरफ्तार कर लिया।

PREV
17
1 समोसा बना प्रेमी की मौत का कारण, खाने से किया मना तो गर्लफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

बात है पिछले साल सितंबर की जब मारिया फेरेरा दा कोस्टा और उनका बॉयफ्रेंड एडेल्टन गोम्स डी अब्रेउ सौसा (Adailton Gomes de Abreu Sousa) एक- दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे। लेकिन 1 छोटी सी लड़ाई ने लड़की के सिर पर हैवानियत सवार कर दी और उसने अपने प्रेमी का मर्डर कर दिया।

27

जिसके बाद 20 साल की निकोल को हत्या का आरोप में जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि, उसने पिछले साल सितंबर में उसने अपने साथी को मारने के लिए एक हुक्का की सुई का इस्तेमाल किया था।

37

दोनों के बीच लड़ाई की वजह जानकार हर कोई हैरान है। दरअसल, निकोल और एडेल्टन के बीच ब्राजीलियन फास्ट फूड पेस्टल (pastel), जो कि काफी कुछ समोसे की तरह होता है, उसे लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच लड़ाई तब जारी रही, जब वे कोस्टा के घर वापस गए।

47

इसके बाद लड़की के सिर पर इस कदर हैवानियत सवार हुई की उसने हुक्का में इस्तेमाल होने वाली सुई से प्रेमी के दिल पर कई वार किए। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और आखिरकार अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

57

जिस समय ये हादसा हुआ एडेल्टन की बहनें, जिनकी उम्र 13 और 16 साल है, वह घर से बाहर थीं। बहनों का कहना है, कि अक्सर दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे। बरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कोस्टा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

67

अपने बयान में कोस्टा ने कहा कि, उसके प्रेमी ने उस पर टूटे हुक्के के पाइप से हमला किया था और उसने सेल्फ डिफेंस में सुई से उस पर वार किया था। लेकिन पुलिस ने महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए जाने के बाद आत्मरक्षा से इनकार कर दिया। 

77

बता दें कि, एडेल्टन और कोस्टा लगभग दो साल तक एक साथ रहे थे। एडेल्टन एक मैकेनिक था और पिछले रिश्ते से उसकी एक दो साल की बेटी भी थी, जो अब अकेली हो गई। वहीं, ट्रायल का इंतजार करते हुए कोस्टा को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories