ट्रेंडिंग डेस्क : कहते है ना कि मजबूरी इंसान से क्या कुछ नहीं करवाती। कुछ इसी मजबूरी में अपने 4 साल के बच्चे का पेट पालने के लिए एक मुस्लिम महिला को सब्जी बेचना पड़ा रहा है। दरअसल, हैदराबाद (Hyderabad) के ओल्ड सिटी में रहने वाली रेशमा बेगम (Reshma Begum) के पति की मौत 6 महीने पहले हो गई थी, जिसके बाद घर में भूखों मरने की नौबत तक आ गई थी, फिर रेशमा ने अपने बच्चे के लिए घर से बाहर निकल कर सब्जी बेचना (selling vegetables) शुरू कर दिया। इस काम में उनका बेटा भी अपनी मां की मदद करता नजर आया।