ढाई से तीन हजार रुपए टिकट के दाम
50 से ज्यादा प्रवासी मजदूर इंदौर बाईपास के पास दो जीपों में जाते हुए देखे गए। महाराष्ट्र से लौट रहे एक कार्यकर्ता सनाउल्लाह खान ने कहा, हम पुणे से आ रहे हैं। बस ने उनसे प्रति टिकट 2,500-3000 रुपए लिए। फिर भी उन्होंने हमें महाराष्ट्र के बॉर्डर पर बस से उतार दिया। वहां से दूसरी गाड़ी में बैठने के लिए कह दिया। वहां बॉर्डर चेक प्वॉइंट पर पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के लोग तैनात थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।