यह बात भी सही है कि सांप डरावने हो सकते हैं, मगर वे अजेय हैं, ऐसा मानना गलत है। सांप का शिकार अक्सर नेवले, बॉबकैट, कोयोट, लोमड़ी, रेकून, जंगली सुअर, कुछ प्रजाति के कछुए और शिकारी बड़े पक्षियों के अलावा कुछ दूसरे सांप भी होते हैं, जो उन्हें निगल जाते हैं।