नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा यदाद्री लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर विधि-विधान के साथ भक्तों के लिए खोल दिया गया। इस भव्य मंदिर को बनाने व संवारने में चार हजार से अधिक मूर्तिकारों ने योगदान दिया है। दावा किया जा रहा है कि मंदिर को बनाने में करीब 1800 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। इसकी भव्यता और मजबूती का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसके निर्माण में सीमेंट की जगह काले ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है।