Facts: ऐसे आया था 'क्योंकि सास भी..' में 'तुलसी' का आइडिया, इस एक्टर को पहले मिला था मिहिर का रोल

मुंबई. एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मोस्ट पॉपुलर  टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) को 21 साल हो चुके हैं। यह सीरियल 3 जुलाई, 2000 से 6 नवंबर, 2008 तक प्रसारित हुआ था। सीरियल में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तुलसी का किरदार निभाया था, जो काफी फेमस हुआ। इस रोल ने स्मृति को घर-घर में पॉपुलर कर दिया था। हर कोई उन्हें तुलसी के नाम से जानने लगा था। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि तुलसी का आइडिया आखिर कहां से आया था। नीचे पढ़े आखिर एकता कपूर को तुलसी का आइडिया कहां से मिला था और इस सीरियल को बनाने में उन्हें क्या-क्या पापड़ बेलने पड़े थे...

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2021 5:39 AM IST
19
Facts: ऐसे आया था 'क्योंकि सास भी..' में 'तुलसी' का आइडिया, इस एक्टर को पहले मिला था मिहिर का रोल

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 21 साल पूरे होने के मौके पर एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सीरियल की पूरी टीम पार्टी करती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा- इस शो ने मेरी जिंदगी बदल दी। ये टीवी शो नहीं बल्कि एक इतिहास है। कोई भी छोटे पर्दे के इस इतिहास को नहीं बदल पाएगा।

29

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल पहले अम्मा था। एकता कपूर ने शो के 21 साल पूरे होने पर बताया- मुझे याद है मैं समीर सर और तरुण सर के सामने बैठी थीं और काफी नर्वस थीं। मैंने उनसे कहा कि यह सास-बहू का ड्रामा चल सकता है। हम इसे एक लाख रुपए में कर सकते हैं।

39

एकता ने बताया- तरुण सर ने मेरी मां को फोन किया और उन्होंने कहा कि हम एक लाख रुपए में नहीं कर सकते। समीर नायर ने कहा 1.40 लाख रुपए देंगे। आखिरकार सीरियल बना और सुपरहिट हुआ।

49

तुलसी विरानी का किरदार हरिकिशन मेहता की किताब जड़ चेतन से लिया गया था। तुलसी विरानी के पति मिहिर का किरदार अमर उपाध्याय ने निभाया था। अमर उपाध्याय मीहिर के लिए पहले पसंद नहीं थे। 

59

बता दें कि मिहिर के किरदार पहले जिगनेश गांधी निभाने वाले थे। इसके बाद अमर उपाध्याय और सीजेन खान में से किसी एक को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया जाना था। आखिर में ये रोल अमर उपाध्याय को मिला और सीजेन कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु बने थे।  

69

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में विरानी फैमिली एक गुजराती परिवार था। ये शो खासकर गुजरात में काफी पॉपुलर हुआ था। 2001 में गुजरात कच्छ के भूकंप ग्रस्त इलाके में इस शो को काफी देखा जाता था। 

79

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम में लिखा था- मुझे याद है गुजरात में जब भूकंप आया था, लोग अपने टीवी सेट बाहर निकाल देते थे और क्योंकि देखा करते थे। मेरे लिए इससे अच्छा अहसास और कोई नहीं हो सकता।

89

बता दें कि सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी मिहिर वीरानी का रोल करने वाली टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी अब पॉलिटिशियन बन चुकी हैं। स्मृति ईरानी ने 16 मार्च, 2001 को पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की थी। बता दें कि स्मृति ने अपने बर्थडे (23 मार्च) से हफ्तेभर पहले ही जुबिन ईरानी को हमसफर बनाया था।

99

बता दें कि शादी के बाद स्मृति ईरानी के बेटे जोहर का जन्म 2001 में उस वक्त हुआ था, जब वो सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग कर रही थीं। इसके दो साल बाद 2003 में स्मृति बेटी जोइश की मां बनीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos