40 की उम्र में प्रेग्नेंट TV एक्ट्रेस बढ़े पेट पर हाथ फेरती आई नजर, चुपके से बाथरूम में एक काम करती आई नजर

Published : Mar 07, 2021, 04:21 PM IST

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (kishwer merchant) और उनके पति सुयश राय (suyyash rai) ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी कि दोनों इस साल अगस्त में पेरेंट्स बनने वाले हैं। किश्वर इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। वे अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बाथरूम में मिरर के सामने खड़े होकर अपने बढ़ पेट को हाथों से सहलाती नजर आ रही थी। इतना ही नहीं उन्होंने बेबी बंप के साथ कई सारी सेल्फी भी क्लिक की। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- कहां है तू, मेरे पेटू में है ना। किश्वर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वो और सुयश दोनों हैरान थे। आपको बता दें कि किश्वर 40 साल की उम्र में मां बनने जा रही है।

PREV
18
40 की उम्र में प्रेग्नेंट TV एक्ट्रेस बढ़े पेट पर हाथ फेरती आई नजर, चुपके से बाथरूम में एक काम करती आई नजर

किश्वर ने बताया- हमें 17 जनवरी को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला और उस समय तक मैं दो महीने की प्रेग्नेंट थी, लेकिन मुझे इस बारे में पता ही नहीं चला। जब मुझे थकान रहने लगी तब यह अहसास हुआ कि इसके पीछे की वजह प्रेग्नेंसी हो सकती है। 

28

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया- मैंने सुयश को प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट लाने के लिए कहा और तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह हैरान करने वाला था क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमने यह प्लान नहीं किया था। शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सुखद सरप्राइज बन गया।

38

पापा बनने को लेकर सुयश ने कहा- शुरुआत में जब हमें हमारे बच्चे के बारे में पता चला तो यह झटके की तरह था लेकिन अब हमारा मानना है कि यह भगवान का दिया हुआ गिफ्ट है। यह उनका आशीर्वाद है। हम अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को जमकर एन्जॉय करना चाहते हैं।

48

40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने पर किश्वर ने कहा- अपने मुताबिक फैमिली प्लान करना पूरी तरह सही है। मैंने 40 की उम्र में भी नैचुरल तरीके के कंसीव किया है। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरी तरह आप भी 35, 36 साल की उम्र में शादी कर और मां बन सकती हैं।

58

सुयश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किश्वर के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। सुयश ने लिखा- मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, हमें अगस्त का इंतजार है।

68

सुयश ने जो फोटो शेयर की है वो समंदर के किनारे क्लिक कराई गई है, जिसमें किश्वर भी साथ हैं। किश्वर अपने बेबी बंप के साथ दिख रही हैं तो सुयश घुटने पर बैठकर उनके बेपी बंप पर हाथ रखे हुए हैं। फोटो के सामने रेत पर अगस्त 2021 बना हुआ है। किश्वर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- आप कब पेरेंट्स बनने वाले हैं..हमें तो अगस्त 2021 का इंतजार है।

78

किश्वर और सुयश ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 दिसंबर, 2016 में शादी की थी। किश्वर उम्र में सुय्यश से करीब 8 साल बड़ी हैं। जहां किश्वर का जन्म 3 फरवरी 1981 को हुआ था तो वहीं सुयश का जन्म साल 1989 में हुआ।

88

किश्वर ने शक्तिमान, बाबुल की दुआएं लेती जा, देस में निकला होगा चांद, कुटुम्ब, कसौटी जिंदगी की, धड़कन, पिया का घर, खिचड़ी, कसम से, काजल, काव्यांजलि जैसे टीवी शोज में काम किया है।

Recommended Stories