टेलीविजन डेस्क : टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का 14वां सीजन इसी हफ्ते 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। शो को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर साल बिग बॉस की टीआरपी छप्पर फाड़ के होती है। बिग बॉस ने कई सिलेब्स की किस्मत बदली हैं, लेकिन इस शो के जरिए टीवी की बहुओं ने काफी ज्यादा नाम कमाया है। बिग बॉस के 13 सीजन में से 5 सीजन ऐसे रहे हैं, जिनमें इन बहूओं ने सभी को पीछे छोड़ कर जीत हासिल की। आइए आज आपको टेलीविजन की उन्हीं बहुओं से मिलवाते हैं, जिन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती।