जब बिग बॉस में चला टीवी की बहू का राज, जीतने के बाद किसी को मिला फेम तो कोई इंडस्ट्री से हुआ दूर

टेलीविजन डेस्क : टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का 14वां सीजन इसी हफ्ते 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। शो को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर साल बिग बॉस की टीआरपी छप्पर फाड़ के होती है। बिग बॉस ने कई सिलेब्स की किस्मत बदली हैं, लेकिन इस शो के जरिए टीवी की बहुओं ने काफी ज्यादा नाम कमाया है। बिग बॉस के 13 सीजन में से 5 सीजन ऐसे रहे हैं, जिनमें इन बहूओं ने सभी को पीछे छोड़ कर जीत हासिल की। आइए आज आपको टेलीविजन की उन्हीं बहुओं से मिलवाते हैं, जिन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 10:47 AM
15
जब बिग बॉस में चला टीवी की बहू का राज, जीतने के बाद किसी को मिला फेम तो कोई इंडस्ट्री से हुआ दूर

बिग बॉस सीजन 12 -  दीपिका कक्कड़ 
ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)टेलीविजन की फेमस बहुओं में से एक हैं। वे बिग बॉस सीजन 12 की विजेता बनी थी। बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद दीपिका ने टीवी सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में काम किया था हालांकि वो सीरियल बंद हो चुका है। इन दिनों दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति के साथ कई सारी फोटोज शेयर करती है।

25

बिग बॉस सीजन 11 - शिल्पा शिंदे 
भाभी जी घर पर हैं कि पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने बिग बॉस सीजन 11 का खिताब जीता था। हाल ही में शिल्पा सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान में नजर आ रही थी, लेकिन उन्होंने ये शो छोड़ दिया है।

35

बिग बॉस सीजन 6 - उर्वशी ढोलकिया 
टीवी की सबसे पॉपुलर बहु और विलेन रही कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) बिग बॉस सीजन 6 जीतने में कामयाब रही थीं। घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया। फिलहाल वो टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

45

बिग बॉस सीजन 5 - जूही परमार
कुमकुम सीरियल से नाम कमाने वाली जूही परमार (Juhi Parmar) में बिग बॉस सीजन 5 की ट्रॉफी जीती थी। बिग बॉस के बाद जूही ने कई शो भी किए। कुछ समय पहले जूही अपने वेट कम करने को लेकर काफी चर्चा में आई थी। सूत्रों की माने तो जूही अब एक नए शो में काम करने वाली हैं।
 

55

बिग बॉस सीजन 4 - श्वेता तिवारी 
कसौटी जिंदगी की प्रेरणा यानी कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बिग बॉस सीजन 4 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। घर से बाहर निकलने के बाद वे कई सीरियल में नजर आई। फिलहाल वो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं, हालांकि अभी वह कोरोना संक्रमित भी हो गई हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos