कौन बनेगा करोड़पति की पहली कंटेस्टेंट बनीं भोपाल की आरती जगताप, जीते 6 लाख 40 हजार रुपए

टेलीविजन डेस्क : लंबे समय से टीवी के सबसे फेमस शो कौन बनेगा करोड़ पति (Kaun Banega Crorepati 12) का इंतजार कर रहे दर्शकों ने प्रीमियर पर घर बैठे खूब एंजॉय किया। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan)का नमस्कार देवी और सज्जनों सुनकर दर्शकों का मन प्रसन्न हो गया। केबीसी का पहला एपिसोड 28 सितंबर को रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया गया। शो की पहली कंटेस्टेंस मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली आरती जगताप थी। जिन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। वहीं दूसरे प्लेयर सोनू कुमार 10 हजार रुपए ही जीत पाए और समय समाप्ति की घोषणा हो गई। प्रीमियर में 2 कंटेस्टेंट हॉट सीट तक पहुंचे। आइए आपको बताते हैं कि उनसे क्या - क्या सवाल पूछे गए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 2:39 AM IST / Updated: Sep 29 2020, 01:41 PM IST

111
कौन बनेगा करोड़पति की पहली कंटेस्टेंट बनीं भोपाल की आरती जगताप, जीते 6 लाख 40 हजार रुपए

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पहला सवाल- 2020 में भारत में घटने वाली इन घटनाओं को लगाओ पहले से शुरू करें
A- नमस्ते ट्रंप,
B- जनता कर्फ्यू
C- साइक्लोन
D- भारत में लॉकडाउन
उत्तर- ABDC 

211

सवाल नंबर 1- आरती जगताप से पूछा गया मोबाइल एप के सदंर्भ में प्रयोग होने वाला संक्षिप्‍त रूप क्‍या है
A- एप्‍पल
B- अपैरल
C- एपरेटस
D- एप्‍लीकेशन
सही जवाब - एप्‍लीकेशन 

311

सवाल नंबर 2- आरती से पूछा गया सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा के बारे में था। ये गाना किस अभिनेत्री पर फिलमाया गया है
A- अंकिता लोखंडे
B- आलिया फर्निचर वाला
C- संजना सांघी
D- अनन्या पांडे
सही जवाब -  संजना सांघी

411

सवाल - हमारे केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और who के अनुसार, कोरोना से बचने के लिए कितने सेकेंड्स तक हाथ मलना चाहिए?
A- 1-5
B- 5-10 
C- 10-20 
D- 20-30
सही जवाब- 20 -30  

511

सवाल - यह ऐतिहासिक स्‍थान किस शहर में स्थित है (अमृतसर शहर का वीडियो प्ले किया गया) 
A- पटियाला
B- लुधियाना
C- अमृतसर
D- चंडीगढ़
सही जवाब - अमृतसर 

611

आरती ने 80 हजार को सवाल पर अपनी लाइफ लाइन फोन ए फ्रेंड को चुना। उनके दोस्‍त ने सही जवाब दिया और उन्होंने 80000 रुपए जीत लिए।

711

1 लाख रुपए का सवाल - महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन अर्जुन की पत्‍नी नहीं थीं
A- सुभद्रा
B- उलूपी
C- देविका
D- चित्रांगदा
सही जवाब - देविका

811

अगला पड़ाव 6 लाख 40 हजार के लिए
पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन की पुस्‍तक मातोश्री किस भारतीय रानी पर आधारित है
रानी लक्ष्‍मीबाई
रानी पद्मिनी
रानी दुर्गावती
रानी आहिल्‍याबाई होल्‍कर
सही जवाब- रानी आहिल्‍याबाई होल्‍कर

911

आरती जगदाप बड़ी आसानी से 6 लाख 40 हजार तक पहुंच गई, लेकिन इस सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया। 
सवाल - 1608 में किसने दूरबीन का आविष्‍कार किया
A- जोहेनीज कैपलर
B- निकोलस कोपनिकस
C- हैंस लिपरशी
D- गैलिलीयो गैलिली
सही जवाब- हैंस लिपरशी

1011

उसके बाद हॉट सीट पर उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले सोनू कुमार गुप्‍ता फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंचे।
 

1111

10 हजार के लिए सोनू ने इस सवाल का जवाब सही दिया
सवाल- इनमें से कौन सा गाना बारिश से जुड़ा है, लेकिन इसमें बारिश का कोई दृश्‍य नहीं है
A- टिप टिप बरसा पानी
B- रिमझिम गिरे सावन में
C- बरसो रे मेघा मेघा
D- घनन घनन
सही जवाब- घनन घनन

सोनू कुमार के साथ गेम आज रात फिर खेला जाएगा और देखना होगा कि वह इस गेम में कितने रुपए जीतते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos