बालिका वधू 2 :
शुरू होगा : 9 अगस्त
यह टीवी सीरियल कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है। इस सीरियल में श्रेया पटेल और वंश सयानी लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा रिद्धिनायक शुक्ला, केतकी दवे, सीमा मिश्रा, अंशुल त्रिवेदी और सुप्रिया शुक्ला भी शो का हिस्सा हैं।