शमा सिकंदर ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। उन्होंने मेरी लाइफ है (2003), सेवन (2011) और बालवीर (2014) जैसे सीरियल्स में काम किया है। शमा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें प्रेम अगन (1998), मन (1999), अंश (2002), धूम धड़ाका (2008) प्रमुख हैं।