9 साल पहले एक गंभीर बीमारी के चलते मौत को गले लगाने वाली थी 'भयंकर परी', मां और भाई से कही थी ये बात

Published : Aug 04, 2021, 08:21 AM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालवीर' (Baal Veer) में भयंकर परी का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) 40 साल की हो गई हैं। 4 अगस्त, 1981 को राजस्थान के मकराना में जन्मी शमा ने 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, फिल्म में उन्होंने साइड रोल ही किया था। इसके बाद उन्होंने 2003 में टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' में काम किया और इसी से उन्हें पहचान मिली। शमा सिकंदर करीब 9 साल पहले बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार हो गई थीं। इस बीमारी से तंग आकर एक्ट्रेस ने एक बार अपनी जान देने की कोशिश भी की थी।   

PREV
110
9 साल पहले एक गंभीर बीमारी के चलते मौत को गले लगाने वाली थी 'भयंकर परी', मां और भाई से कही थी ये बात

शमा सिकंदर के मुताबिक, एक रात उन्होंने अपनी मां को Kiss करते हुए गुड नाइट कहा और बोलीं कि अब मुझे सुबह मत जगाना। इसके बाद शमा ने ढेर सारी नींद की गोलियां खा लीं। हालांकि सोने से पहले उन्होंने अपने भाई को बैंक अकाउंट डिटेल्स बताईं, जिससे उन्हें शक हो गया था। 
 

210

इसके बाद बाहर रहने वाले शमा के भाई ने फौरन अपनी मां को कॉल किया और कहा कि शमा को जाकर देखो वो कुछ गलत करने वाली है। बाद में शमा को उनकी मां ने रोक लिया था। वैसे, बता दें कि शमा अब इस बीमारी से ठीक हो चुकी हैं। अब वे फिट रहने के लिए रेग्यूलर एक्सरसाइज करती हैं।

310

कुछ साल पहले शमा सिकंदर ने मीटू मूवमेंट के दौरान अपनी आपबीती सुनाई थी। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शमा ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया था। शमा के मुताबिक, उस वक्त मैं सिर्फ 14 साल की थीं, जब एक डायरेक्टर ने मेरे साथ गलत हरकत की थी।

410

शमा के मुताबिक- ये बात तब की है, जब मैं करियर की शुरुआत कर रही थी। एक दिन एक डायरेक्टर ने मेरी जांघ पर अपना हाथ रखने की कोशिश की। मैं उसकी इरादे पहले ही समझ गई थी तो मैंने संभलते हुए कहा- नहीं। 

510

इसके बाद उस डायरेक्टर ने मुझसे कहा- तुम्हें क्या लगता है तुम यहां स्टार बन जाओगी, कोई तुम्हें नहीं छोड़ेगा। डायरेक्टर ही नहीं, एक्टर और प्रोड्यूसर भी तुम्हें नहीं बख्शेंगे। तुम इन चीजों के बगैर कुछ नहीं कर पाओगी। शमा के मुताबिक, मैं उस वक्त बड़े-बड़े सपने संजोकर मुंबई आई थी लेकिन सब चकनाचूर हो गए। 

610

शमा सिकंदर शॉर्ट मूवी सेक्सोहॉलिक में काम कर चुकी हैं। इसमें शमा ने सेक्स एडिक्ट वुमन का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने को-स्टार के साथ कई किसिंग और बोल्ड सीन भी दिए हैं। इस फिल्म के बारे में शमा ने बताया था- एक साधारण लड़की के लिए ऐसे सीन करना आसान नहीं था, फिर भी मैंने फिल्म पूरे कॉन्फिडेंस के साथ की। 

710

बता दें कि शमां सिकंदर ने विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी वेब सीरिज 'माया' में भी काम किया है। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 50 शेड्स ऑफ ग्रे से इन्सपायर्ड है। फिल्म में शमा ने बोल्डनेस की सभी हदें पार कर दी थीं। इसमें शमा सिकंदर के अलावा विपुल गुप्ता, वीर आर्यन, परीना चोपड़ा ने भी काम किया है। 

810

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शमा सिकंदर ने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन से सगाई की है। उनकी सगाई 2016 में दुबई के 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में हुई थी। शमां पिछले साल मई, 2020 में शादी करने वाली थीं लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते उनकी शादी टल गई। 

910

एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने कहा था- हमने सितंबर, 2020 के आखिर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी। वेन्यू से लेकर सबकुछ फाइनल हो चुका था। हमारी फैमिलीज ने सारी तैयारी शुरू कर दी थी। जेम्स के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं और यहां आने के लिए उन्हें पासपोर्ट और जरूरी डाक्यूमेंट्स बनवाने थे। लेकिन तभी कोरोना आ गया और सब कुछ पोस्टपोन हो गया। 

1010

शमा सिकंदर ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। उन्होंने मेरी लाइफ है (2003), सेवन (2011) और बालवीर (2014) जैसे सीरियल्स में काम किया है। शमा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें प्रेम अगन (1998), मन (1999), अंश (2002), धूम धड़ाका (2008) प्रमुख हैं।

Recommended Stories