श्वेता तिवारी पर पति ने लगाया 4 साल के बेटे को गायब करने का आरोप, लाडले से मिलने भटक रहा एक्टर

मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी (shweta tiwari) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है। एक बार फिर श्वेता चर्चा का विषय बनी है। उनके पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) ने उनपर बेटे रियांश कोहली को कहीं अज्ञात जगह पर छुपाने का आरोप लगाया है। बता दें कि दोनों अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में, जब श्वेता को कोरोना हुआ था तो उन्होंने अपने बेटे रेयांश को पति अभिनव के पास छोड़ दिया था। दूसरी ओर, अभिनव ने अब दावा किया है कि उन्होंने 40 दिनों तक अपने बेटे की देखभाल की। अब उन्होंने आरोप लगाया कि श्वेता रेयांश को बिना बताए अज्ञात जगह पर ले गई है। उन्होंने पुलिस को फोन करके श्वेता पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 1:06 PM / Updated: Nov 04 2020, 10:08 AM IST
110
श्वेता तिवारी पर पति ने लगाया 4 साल के बेटे को गायब करने का आरोप, लाडले से मिलने भटक रहा एक्टर

एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा- पिछले 6 दिनों से मेरा बेटा रेयांश लापता है। मुझे नहीं पता कि वह कहां है। वह मेरे साथ 40 दिनों के लिए था। लेकिन पिछले रविवार से श्वेता मेरे बेटे रेयांश को बिना बताए एक अज्ञात स्थान पर ले गई। मैं श्वेता को फोन, मैसेज कर रहा था और मैं उसके घर भी गया था, लेकिन वह मुझसे मुलाकात नहीं कर रही है और न ही मेरी कॉल का जवाब दे रही है।

210

अभिनव ने आरोप लगाया कि श्वेता ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है और उन्होंने पिछले पांच दिनों से अपने बेटे को नहीं देखा है।

310

अभिनव ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बेटे रेयांश के संपर्क में आने की हर संभव कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने दावा किया कि वह श्वेता के शो मेरे डैड की दुल्हन के सेट पर गए थे, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। 

410

श्वेता और उनकी बेटी पलक किसी व्यक्ति को पूरी तरह नष्ट कर सकती हैं। वे केवल एक व्यक्ति का उपयोग करने और फेंकने में विश्वास करती हैं। अपने लाभ के लिए वे एक छोटे बच्चे को चोट पहुंचाने और यातना देने से भी पीछे नहीं हटती। 

510

अगले हफ्ते मैं श्वेता के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहा हूं। मैं अपने बेटे से अलग नहीं होना चाहता हूं। अभी तक हमारे बीच डाइवोर्स नहीं हुआ है। अब तक श्वेता ने मेरे खिलाफ कई गलत इलजाम लगाए हैं लेकिन अब मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं अपने हक के लिए लडूंगा।

610

श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है। श्वेता की दूसरी शादी भी खतरे में पड़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई था। श्वेता ने अभिनव के खिलाफ बेटी पलक तिवारी पर हाथ उठाने की शिकायत दर्ज की थी।

710

श्वेता की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए, जिसका उन्होंने डट कर सामना किया। अभिनव से सेप्रेशन को लेकर उन्होंने कहा था कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं। एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए श्वेता ने बताया था कि उनके पास वक्त नहीं है कि वो पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें। उनकी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा। उनके कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं।

810

बता दें कि श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।

910

शुरुआती दिनों में श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए।

1010

आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos