अभिनव के प्यार में पागल राखी ने हाल ही में ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख रुबीना भड़क उठीं। रुबीना ने सख्त लहजे में राखी को चेतावनी भी दे डाली है। दरअसल, बिग बॉस में राखी सावंत बरमूडा (हाफ पैंट) में खड़े अभिनव शुक्ला के पास जाती हैं और उनका नाड़ा खींच देती हैं। ये देख अभिनव हैरान रह जाते हैं। हालांकि राखी की इस हरकत से अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक भड़क जाती हैं।