राखी की बदतमीजियों का सलमान ने किया सपोर्ट तो भड़के रुबीना के पति, सबके सामने दे डाली ये धमकी

मुंबई। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में पिछले कुछ दिनों से एंटरटेनमेंट के नाम पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ऊल-जुलूल और अश्लील हरकतें कर रही हैं। हाल ही में राखी ने बदतमीजी की सारी हदें पार करते हुए रुबीना (Rubina Dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की पैंट का नाड़ा खोला दिया था। राखी सावंत की लगातार चल रही इन हरकतों को लेकर अब अभिनव सलमान खान से शिकायत करने वाले हैं। शनिवार को आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिनव राखी के गलत व्यवहार को लेकर सलमान से बात करते नजर आ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 5:26 PM / Updated: Jan 30 2021, 05:59 PM IST
19
राखी की बदतमीजियों का सलमान ने किया सपोर्ट तो भड़के रुबीना के पति, सबके सामने दे डाली ये धमकी

हालांकि, इस दौरान सलमान राखी को कटघरे में खड़ा करने के बजाय उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान कहते हैं कि राखी सावंत घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं और उसका सबसे ज्यादा फायदा अभिनव को हो रहा है। 
 

29

इस पर अभिनव नाराज होते हुए कहते हैं कि उन्हें इस तरह का फायदा बिल्कुल नहीं चाहिए। इस पर सलमान खान अभिनव को डांटते हुए कहते हैं कि चीजों पर ऐसे ओवर रिएक्ट नहीं करना चाहिए।
 

39

सलमान की बात सुनकर अभिनव और रुबीना इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद अभिनव गुस्से में शो छोड़ने की धमकी देते हुए कहते हैं- अगर ये एंटरटेनमेंट है तो मैं अभी के अभी घर छोड़कर जाना चाहता हूं।

49

प्रोमो में अभिनव शुक्ला को रोता देख उनके फैंस सलमान पर बेहद नाराज हैं। सोशल मीडिया पर अभिनव शुक्ला ट्रेंड कर रहा है और फैंस शो के होस्ट सलमान खान को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

59

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे पक्का भरोसा है कि सलमान खान शो में अभिनव शुक्ला से जलते हैं। मुझे यकीन है कि अभिनव ने राखी सावंत की नाड़ा खींचने वाली हरकत का बुरा नहीं माना लेकिन अभिनव को वो चीज नहीं मिल रही, जिसके वो हकदार हैं।

69

अभिनव के प्यार में पागल राखी ने हाल ही में ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख रुबीना भड़क उठीं। रुबीना ने सख्त लहजे में राखी को चेतावनी भी दे डाली है। दरअसल, बिग बॉस में राखी सावंत बरमूडा (हाफ पैंट) में खड़े अभिनव शुक्ला के पास जाती हैं और उनका नाड़ा खींच देती हैं। ये देख अभिनव हैरान रह जाते हैं। हालांकि राखी की इस हरकत से अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक भड़क जाती हैं।

79

रुबीना गुस्से में कहती हैं- राखी अपनी हदें पार मत करो। ये सुनकर राखी कहती हैं- मुझे आप रोक नहीं सकते। इस पर रुबीना कहती हैं- मैं तुम्हारे इस तरह के किसी भी एंटरटेनमेंट को सपोर्ट नहीं करूंगी। इस पर राखी सावंत कहती हैं- मैंने अभिनव को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंचाई, सिर्फ नाड़े को हाथ लगाया था।

89

इससे पहले, अभिनव के प्यार में पागल राखी ने अपने पूरे बदन पर लिपिस्टिक से उनका नाम लिख लिया था। राखी अपने पूरे बदन पर लिपस्टिक से आई लव अभिनव लिख लेती हैं। इसे देखकर अभिनव मुंह बनाते हैं और पूछते हैं- ये क्या है? इस पर राखी बोलती हैं- मेरा क्रेजी लव है। ये देखकर अभिनव के होश उड़ जाते हैं और साथ ही रुबीना भी उन्हें खरी खोटी सुनाने लगती हैं।

99

राखी को ऐसा करते देख रुबीना को गुस्सा आता है और वह कहती हैं- राखी इस तरीके की बात मत कीजिएगा। बाद में वह अभिनव को भी राखी से दूर रहने की सलाह देती हैं और कहती हैं कि यह एक चीप एंटरटेनमेंट है। वह अपनी सीमाएं लांघ जाएंगी, तुम उसे बढ़ावा मत देना।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos