दया भाभी के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', सामने आई ये बड़ी वजह

Published : Aug 21, 2020, 02:19 PM IST

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बड़ा झटका लगा है। पिछले तीन साल से शो छोड़ चुकीं दिशा वाकानी (दया बेन) के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है। शो में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है। पिछले 12 सालों से लगातार शो में काम कर रहीं नेहा मेहता ने मेकर्स को अपना इस्तीफा दे दिया है।

PREV
17
दया भाभी के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', सामने आई ये बड़ी वजह

शो में नेहा मेहता तारक मेहता की पत्नी अंजली का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा ने शो छोड़ने की बात मेकर्स के सामने रखी दी है। हालांकि उनके को-एक्टर्स को इसकी जानकारी नहीं है। मेकर्स अब नेहा को शो में बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि एक्ट्रेस फैसला ले चुकी है।

27

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा मेहता के शो छोड़ने की सबसे बड़ी वजह करियर है। नेहा ने ये फैसला अपने करियर में बेहतर मौके पाने के लिए किया है क्योंकि जब से शो शुरू हुआ है, तब से अब तक नेहा एक ही किरदार में बंध कर रह गई हैं। 

37

ऐसे में नेहा मेहता अब अपने करियर में कुछ नया करने और खुद को आगे ले जाने के लिए शो को छोड़ रही हैं। नेहा का इस्तीफा एक्सेप्ट करने के बाद अब मेकर्स को नई अंजली की तलाश करनी होगी। 

47

नेहा मेहता से पहले शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दया भाभी शो छोड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के चलते तीन साल पहले मेटरनिटी लीव ली थी लेकिन अब तब उनकी वापसी नहीं हो पाई है। कई बार उनकी वापसी की अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है। 

57

खबरों की मानें तो दिशा की वापसी को लेकर उनके पति मयूर की वजह से पेंच फंसा हुआ है। ऐसी भी खबरें हैं कि मयूर नहीं चाहते कि दिशा शो में वापसी करें। बीच में खबरें आई थीं कि दिशा के पति मयूर पड़िया ने एक्ट्रेस के लिए दिन में केवल 4 घंटे और महीने में सिर्फ 15 दिन काम की शर्त रखी थी, जिसे मेकर्स ने मानने से इनकार कर दिया था।

67

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीवी पर फिर से वापसी हो गई है। लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद थी और नए एपिसोड नहीं आए थे। अब शो की वापसी हुई है लेकिन एक के बाद एक शो को छोड़ रहे एक्टर्स की वजह से मुसीबत खड़ी हो सकती है।

77

इसी साल 28 जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 12 साल पूरे हुए हैं। अब तक इस शो के 2976 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी हैं। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories