श्वेता तिवारी के बाद अब बेटी दिखी पूल में, गॉगल और ब्लैक बिकिनी में नजर आई 20 साल की लाडली, Photos

Published : Oct 21, 2020, 12:25 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 09:48 AM IST

मुंबई. कोरोना ( corona) काल में जहां एक ओर लोग दहळत में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोग रिलैक्स मूड में भी दिख रहे हैं। हाल ही में टीवी की फेमस बहुओं में से एक श्वेता तिवारी (shweta tiwari) ने स्विमिंग पूल में रिलैक्स करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। अब उनकी 20 साल की बेटी पलक तिवारी (palak tiwari) ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे ब्लैक कलर की बिकिनी और गॉगल लगाए नजर आ रही है। बता दें कि पलक हाल ही में अपनी मम्मी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने मुंबई से करीब कर्जत स्थित फॉरेस्ट क्लब रिजॉर्ट पहुंची थी, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर खूब एन्जॉय किया था।  

PREV
19
श्वेता तिवारी के बाद अब बेटी दिखी पूल में, गॉगल और ब्लैक बिकिनी में नजर आई 20 साल की लाडली, Photos

स्विमिंग में आराम करती पलक ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये जगह मुझे बहुत पसंद है। इसके अलावा भी उन्होंने कुछ और फोटोज भी शेयर की ही, जिसमें वे अलग-अलग पोज देती दिख रही है।

29

बता दें कि पलक ने हाल ही में अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उन्होंने अपना जन्मदिन घर पर फ्रेंड्स के साथ मनाया था।

39

बर्थडे सेलिब्रेशन में पलक क्रीम कलर की ऑफ शोल्डर शॉट ड्रेस में नजर आई, जिसमें उनका लुक काफी हॉट लग रहा है। उन्होंने न्यूड मेकअप कैरी किया और बालों को खुला रखा था।

49

बता दें कि पलक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वे फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर विशाल मिश्रा और प्रोड्यूसर विवेक ओबेरॉय हैं। खबरों की मानें तो फिल्म पर काम दिसंबर में शुरू किया जाएगा।

59

बता दें कि पलक, श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी है। हालांकि, अब दोनों में तलाक हो चुका है और पलक अपनी मां के साथ रहती है।

69

आपको बता दें कि श्वेता ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।

79

शुरुआती दिनों में श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। बात तलाक तक पहुंच गई। फिर श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की। हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली।

89

बता दें कि श्वेता, दोनों पति से अलग होने के बाद अपने बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही है। पलक ने एक इंटरव्यू में मां श्वेता की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर की थी। उन्होंने बताया था- मॉम को मैंने तपड़ते और घुट-घुटकर जीते देखा है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बहुत कुछ सहते देखा है।

99

पलक ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करते देखा है। उन्होंने कहा- 'हमारी निजी जिंदगी में हमने कई लड़ाईयां लड़ी हैं। मैंने उन्हें हर चीज से गुजरते देखा है। ऐसी चीजें जो आज मेरे सामने भी आ रही हैं।

Recommended Stories