इतनी कम उम्र में विधवा हो गई थी अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, अब इस काम के लिए खुद को कर रही तैयार

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। देश-विदेश में इस वायरस की वजह से रोज हजारों लोगों की जान जा रही है। देश में इसी की वजह से लगे लॉकडाउन में अब ढील दी गई है। फिर भी आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की पहली एक्ट्रेस शांतिप्रिया कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 14 में नजर आ सकती है। उन्होंने खुद इस बिग बॉस में जाने को लेकर कुछ बातें शेयर की।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 5:47 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 10:12 AM IST
17
इतनी कम उम्र में विधवा हो गई थी अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, अब इस काम के लिए खुद को कर रही तैयार

शांतिप्रिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- यह सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। ऐसे में कौन बिग बॉस जैसे प्‍लेटफॉर्म का हिस्‍सा नहीं बनना चाहेगा। मैं भी इसमें पार्टिसिपेट करना चाहूंगी। बता दें कि उन्होंने साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। वे पिछले 26 साल से फिल्मी दुनिया से दूर है।

27

शांतिप्रिया ने जिस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, उसके 8 साल बाद यानी 1999 में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी कर ली थी। सिद्धार्थ ने 'वंश' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, 2004 में 40 साल के सिद्धार्थ को मेजर हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। शांति और सिद्धार्थ के दो बच्चे हैं।

37

सिंगल पेरेंट्स के तौर पर शांतिप्रिया को बच्चों की परिवरिश में काफी कठिनाई आई। हालांकि, उनके भाई, मां और बड़ी बहन भानुप्रिया ने उनका हर कदम पर साथ दिया। इस दौरान वे कुछ सीरियल और फिल्म में छोटा-मोटा रोल निभाती रही।

47

शांतिप्रिया के पति सिद्धार्थ रे वी. शांताराम के पोते थे। उन्होंने 1992 में फिल्म 'वंश' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'तिलक' और 'मिलेट्रीराज' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। सिद्धार्थ को ज्यादातर लोग फिल्म 'बाजीगर' में उनके दमदार रोल के लिए जानते हैं। इसमें उन्होंने काजोल के दोस्त और इंस्पेक्टर करण सक्सेना का रोल किया था। उनपर फिल्माया गया सॉन्ग 'छुपाना भी नहीं आता' खूब पॉपुलर हुआ था।

57

शांतिप्रिया की पहली हिंदी फिल्म 'सौगंध' फ्लॉप रही, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम मिलता रहा। इससे पहले वे तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में एक्टिव थीं। खास बात यह है कि 'सौगंध' के फ्लॉप होने के बावजूद शांतिप्रिया को 'फूल और अंगार' (1993), 'वीरता' (1993) और 'इक्के पे इक्का' (1994) जैसी कई फिल्में मिलीं।

67

शांतिप्रिया फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं। 1983 से साउथ इंडियन सिनेमा में एक्टिव भानुप्रिया ने 'दोस्ती दुश्मनी' (1986), 'इंसाफ की पुकार' (1987), 'खुदगर्ज' (1987), 'कसम वर्दी की' (1989) और 'भाभी' (1991) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

77

उन्होंने 'माता की चौकी' और 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। फिलहाल उन्हें तमिल फिल्मों और सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल करते देखा जा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos