शांतिप्रिया की पहली हिंदी फिल्म 'सौगंध' फ्लॉप रही, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम मिलता रहा। इससे पहले वे तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में एक्टिव थीं। खास बात यह है कि 'सौगंध' के फ्लॉप होने के बावजूद शांतिप्रिया को 'फूल और अंगार' (1993), 'वीरता' (1993) और 'इक्के पे इक्का' (1994) जैसी कई फिल्में मिलीं।