टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाकर फेमस हुए करन पटेल की बेटी अभी छोटी है। यदि पत्नी अंकिता बिजी हो तो वे बेटी का डायपर बदलने में भी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं, करनवीर वोहरा की जुड़वां बेटियां अक्सर पापा के साथ मस्ती करती दिखती है। करन भी कभी-कभी बेटियों की चोटियां बनाते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी तो बेटियां उनका भी मेकअप कर देती है।