सलमान की एक्ट्रेस के बाद भाई-भतीजावाद को लेकर बोलीं अंगूरी भाभी, कह दी इतनी बड़ी बात

Published : Jun 20, 2020, 04:35 PM ISTUpdated : Jun 21, 2020, 12:20 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का मुद्दा गरमाया हुआ है। कई सेलेब्स इस मामले पर खुलकर बोल रहे हैं। अब तक रवीना टंडन, कंगना रनोट, अभिनव कश्यप और साहिल खान ने बेबाकी के साथ अपनी बात रखी है। इसी बीच, बिग बॉस 11 की विनर रहीं अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने भी इस मामले पर अपनी बात कही है। शिल्पा शिंदे के मुताबिक, नेपोटिज्म तो हर फील्ड में है और हर जगह भेदभाव से गुजरना पड़ता है। मैं खुद इसे सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के दौरान झेल चुकी हूं। 

PREV
18
सलमान की एक्ट्रेस के बाद भाई-भतीजावाद को लेकर बोलीं अंगूरी भाभी, कह दी इतनी बड़ी बात

शिल्पा शिंदे के मुताबिक, नेपोटिज्म तो अब हर फील्ड में ही देखने को मिलता है। अब एक्टर का बेटा तो एक्टर ही बनेगा, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनेगा। लोग किस नेपोटिज्म की बात कर रहें है मुझे समझ नहीं आता। लेकिन एक बात जरूर है कि फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव बहुत होता है और मैं इससे खुद गुजर चुकी हूं। 

28

शिल्पा ने आगे कहा, कई बार तो मुझे दूसरे लोगों के साथ काम करने को मना किया गया। चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने मुझे बैन किया। मुझे ये कहते हुए कई बार नोटिस भी भेजे कि तुम्हारी वजह से हमारा बड़ा नुकसान हुआ है, अब तुम इसके पैसे दो।

38

शिल्पा के मुताबिक, वैसे भी जब तक इंसान जिंदा रहता है, तब तक कोई ध्यान नहीं देता, लेकिन जब वो चला जाता है तब सभी आकर सहानुभूति दिखाने लगते हैं। शिल्पा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ो, कई बार तो टीवी के सीनियर एक्टर्स खुद जूनियर्स पर अपना रौब जमाते हैं। 

48

बता दें कि शिल्पा शिंदे ने अप्रैल, 2016 में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में शिंदे ने कहा है कि उन्होंने 3 मार्च को प्रोडक्शन हाउस को इस बात की जानकारी दे दी थी कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वे शूटिंग पर नहीं आ पाएंगी। लेकिन उन्हें ईमेल भेजकर शूटिंग पर आने के लिए दबाव डाला जाता रहा। 

58

बाद में बिनेफर कोहली ने उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि मैंने शिल्पा को काम के सिलसिले में एसएमएस किए। एसएमएस के जरिए मैंने शिल्पा को बताया था कि शूटिंग के लिए कब और कहां आना है। अगर मैं ऐसा नहीं करतीं तो शिल्पा कहतीं कि उन्हें शूटिंग के लिए बुलाया ही नहीं गया। बिनेफर ने कहा था कि पुलिस को शिल्पा के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी चाहिए इससे हकीकत सामने आ जाएगी। 

68

बता दें कि शिल्पा मराठी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पापा हाईकोर्ट में जज थे, जबकि मां गीता शिंदे हाउसवाइफ हैं। शिल्पा जब सब टीवी के शो 'चिड़ियाघर' में कोयल का रोल कर रही थीं, तब उनके पापा की डेथ हो गई। उनकी दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है। 

78

42 साल की शिल्पा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। उनके भाई आशुतोष शिंदे एक बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। शिल्पा के भाई आशुतोष को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है। 

88

शिल्पा की बड़ी बहन शुभा शिंदे मुंबई में रहती हैं और हाउसवाइफ हैं। वहीं दूसरी सिस्टर अर्चना शिंदे यूएस में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories